गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन से पांच ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. पहली बार प्लेटफार्म नंबर 1 को ट्रेनों के संचालन के लिए खोला गया है. ऐसे में जहां स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल दिखी तो वहीं खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर्स के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी. पांच ट्रेनों के संचालन से कुलियों की भी परेशानी अब दूर हो जाएगी. वहीं स्टेशन पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न उपकरणों के बीच से गुजरकर ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक जाना होगा.
ट्रेनों की समय सारणी तय होने के बाद प्लेटफार्म नंबर एक यात्रियों से गुलजार दिखाई पड़ा. हालांकि ये सभी ट्रेनें स्पेशल हैं और इन सभी ट्रेनों में पूर्व की तरह ही नियम लागू रहेंगे. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर के विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए सर्किल के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दिखाई दिया.
ट्रेनों के संचालन से वेंडर मनु काफी खुश दिखाई दिए. प्लेटफार्म नंबर एक पर उनका स्टॉल है. वे कहते हैं कि बीते साढ़े 5 महीने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अब पांच 5 ट्रेनें शुरू हो रही हैं तो प्लेटफार्म नंबर एक भी यात्रियों से गुलजार दिख रहा है. उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द ही सब कुछ पहले की तरह ही सामान्य हो जाएगा.
वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली अयूब ने बताया कि साढे पांच महीने से घर बैठे हुए थे. पहले से दस स्पेशल ट्रेनें चल रही थी. साढ़े पांच महीने के बाद प्लेटफार्म नंबर एक को खोला गया है. अब यहां से पांच ट्रेनें चल रही हैं. इन ट्रेनों के संचालन से रोजगार मिलने की संभावना है. वैसे वैश्विक महामारी कोरोना ने बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उम्मीद है कि अब रोज डेढ़ सौ से दो सौ रुपये की कमाई हो जाएगी.
वहीं गोरखपुर जिले से परिवार के साथ मुंबई जा रहे यात्री अहमद ने बताया कि पिछले चार-पांच महीनों से ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे थे, जिसके चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि अब परिवार के साथ मुंबई जाने को लेकर खुशी है.