गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैदान पर 10 फरवरी को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. गोरखपुर ही नहीं आसपास के सभी हॉकी खेल प्रेमियों को खुले तौर पर खेल प्रबंधन नकी तरफ से निमंत्रण दे दिया गया है. हालांकि इस मैच को देखने के लिए परिसर में अभी पवेलियन का निर्माण नहीं हो पाया है. दर्शक दीर्घा नहीं बन पाई है. इसे अस्थाई तौर पर बनाया जा रहा है इससे लोग हॉकी मैच का आनंद उठा सकेंगे.
पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय खेल को लेकर अधिकारी बेहद उत्साहित है. उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश ने इस आयोजन को पूर्वांचल ही नहीं बल्कि हॉकी खेल के लिए भी गौरव की बात कही. करीब ढाई हजार लोगों के बैठने का इंतजाम खेल महकमा करा रहा है. इससे इस खेल की गरिमा को बनाया जा सकेगा. वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह मैदान अभी हाल ही में बनकर तैयार हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 जनवरी को इसे खेल के लिए समर्पित किया दिया था. यह मैदान न्यूजीलैंड से लाए गए टर्फ से बना है जिसको तैयार करने में करीब 6 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पवेलियन की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 फरवरी को पेश होने वाले अपने बजट में 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. इससे आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन में कोई असुविधा नहीं होगी.