गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला, गोरखपुर से भाजपा सांसद चुने जाने के बाद, इस क्षेत्र और यहां के कलाकारों को फिल्मी दुनिया में स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी के चलते वह इस शहर को भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के अलावा अन्य भाषाओं की शूटिंग का बड़ा केंद्र बनाने पर लगे हुए हैं. उनके प्रयासों से अब तक गोरखपुर क्षेत्र में फिल्मों के साथ वेब सीरीज की करीब 85 सूटिंग हो चुकी है. एक बार फिर वह 5 भाषाओं में बनने जा रही फिल्म "महादेव का गोरखपुर" को लेकर अपनी टीम के साथ शूटिंग शुरू कर चुके हैं, जिसका लोकेशन गोरखपुर का रामगढ़ ताल, नौकायन, राप्ती नदी का तट, कुसमी जंगल जैसे कई स्थान होंगे. यह फिल्म टेरेरिस्ट अटैक और उनकी रणनीति को दर्शाती होगी, जिसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में होते हुए रॉ ऑफिसर का रोल निभाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग टर्कीस्तान में भी होगी.
सांसद रवि किशन ने पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह इच्छा है कि, स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले. ऐसे मे जब वह गोरखपुर की देवतुल्य जनता द्वारा चुने गए सांसद हैं और भोजपुरी फिल्मों के कलाकार, अभिनेता और विद्यार्थी हैं तो, इस विधा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर रोजगार और पहचान का अगर अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि अब तक तमाम फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
महादेव का गोरखपुर फिल्म (mahadev ka gorakhpur) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि टेररिस्ट की भूमिका और उनके नेटवर्क पर एक रॉ ऑफिसर फिल्म में कैसे काम करता है. उनके नेटवर्क को कैसे ध्वस्त करता है. यह सब दिखाया गया है. फिल्म में यह दिखेगा कि किस तरह से टर्कीस्तान से आतंकी नेपाल होते हुए गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में फैलने का नेटवर्क बना रहे हैं. उनके द्वारा इस नेटवर्क को ध्वस्त किया जाता है. आतंकियों का कनेक्शन इसमें एक शिवलिंग से होता है. इसीलिए फिल्म का नाम mahadev ka gorakhpur रखा गया है, जो भोजपुरी समेत देश के अन्य पांच भाषाओं में भी लोगों को देखने के लिए मिलेगी और अगले वर्ष जून-जुलाई तक प्रदर्शित होगी.
वाया फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले पांच भाषाओं में बनने जा रही फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' में मेगा स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, प्रमोद पाठक (हिंदी), लाल (तेलुगु), राजश्री पोनप्पा (कन्नड़), किशोर (तमिल) मानसी सहगल (पूर्व मिस दिल्ली), सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे मुख्य भूमिकाओं में हैं. राज प्रेमी, (भोजपुरी) फिल्म के निर्देशक राजेश मोहन, फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं. फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है. डीओपी अरविंद सिंह, फिल्म में संगीत अगम अग्रवाल ने दिया है.
यह भी पढ़ें- जन कल्याण के कार्यों में न हो कोताही, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश