गोरखपुर: जिले की चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में टिड्डियों के हमले से किसानों में दहशत का माहौल है. यहां के गांवों में टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है. जहां एक तरफ सरदार नगर ब्लाक में टिड्डियों ने गन्ना किसानों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है, तो वहीं ब्रह्मपुर ब्लाक के मक्का किसान भी टिड्डियों के आतंक से परेशान हैं.
टिड्डियों का खेतों पर हमला
पाकिस्तान से आए इस टिड्डियों के दल ने यूपी के कई हिस्सों में आतंक मचा रखा है. वहीं अब चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में इन टिड्डियों का आतंक देखने को मिल रहा है. सरदार नगर ब्लाक में शुक्रवार को दर्जनों किसानों ने शिकायत की है, कि उनकी गन्ने की फसल को टिड्डियां तबाह कर रही हैं. वहीं ब्रह्मपुर ब्लाक के किसान जाल के माध्यम से टिड्डियों को पकड़ कर अपने खेतों को बचा रहे हैं.
ये टिड्डियां नहीं हैं, इसको ग्रासफर कहा जाता है. ये मुख्यत गन्ना, मक्का समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाती हैं. इनसे बचाव के लिए मैलाथियान का प्रयोग किया जा सकता है. चरी की फसल के लिए नीम से बना घोल का उपाय करें.
राम नक्षत्र, सहायक कृषि विकास अधिकारी