गोरखपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौक के पास महाराजगंज से लौट रहे व्यापारी को कस्टम अधिकारी बने जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया. तीन बदमाशों ने कस्टम अधिकारी बनकर गाड़ी रुकवाया और चेकिंग के नाम पर व्यापारी से लगभग 8 लाख रुपये के गहने लूट लिए. वारदात के बाद बुधवार को व्यापारी नौतनवा पहुंचे, तब उन्हें जालसाजी की जानकारी हुई.
शहर के घंटाघर में सोने चांदी के आभूषणों के व्यापारी विनोद साप्ताहिक बंदी के दिन तगादा करने के लिए महाराजगंज गए थे. लौटते समय उनके पास लगभग ढाई लाख रुपए नगद और 8 लाख रुपये का सोने और चांदी के आभूषण मौजूद थे. जब वह शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौराहे के पास पहुंचे तो पीछे से आए तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए गाड़ी में सवार हो गए. गाली देते हुए चेकिंग के नाम पर उन्होंने गहने ले लिए और नकदी से कस्टम का वास्ता ना होने की बात कहते हुए नकदी को छोड़ दिया. इसके बाद फिर तीनों बदमाश गाड़ी में बैठकर पादरी बाजार की तरफ निकल पड़े.
व्यापारी ने जब विरोध किया और जानकारी प्राप्त करनी चाही तो ठगी करने वाले जालसाजों ने गाली देते हुए कहां की नौतनवा स्थित कस्टम विभाग के ऑफिस पर आकर मिलने लेना. व्यापारी ने बुधवार को जालसाजों द्वारा बताए गए नौतनवा के पते पर पहुंचे तो पता चला उनके साथ जालसाजी की गई है. इसके बाद व्यापारी ने घटना की सूचना संबंधित थाने को दी. शाहपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहीं पुलिस अब चौराहे पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की बात कह रही है. व्यापारी ने इस घटना की कोई लिखित सूचना या जानकारी संबंधित थाने को नहीं दी है.