ETV Bharat / state

आरक्षित कोटे के हकदार दारोगाओं को नहीं मिली थानेदारी तो DGP को करूंगा तलब: बृजलाल - एससी-एसटी आयोग

पूर्व पुलिस महानिदेशक और योगी सरकार में एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने दलित उत्पीड़न को लेकर मायावती पर निशाना साधा. वहीं जिले में मामलों के निस्तारण में ढिलाई को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के संबंधित अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को आयोग नोटिस भेज रहा है.

एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल के बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 2:20 PM IST

गोरखपुर: यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक और योगी सरकार में एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न न हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दलित उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है. इसके साथ ही जब तक आरोप की पुष्टि न हो गिरफ्तारी पर रोक का आदेश है.

एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल के बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता.

मायावती ने किया था दलितों का उत्पीड़न
पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण बसपा की सरकार रही है, जिसकी मुखिया मायावती ने मुख्यमंत्री बनते ही दलित उत्पीड़न के मामलों में कानून को शिथिल कर दिया था. बृजलाल ने कहा कि उनका आयोग दलित उत्पीड़न के मामलों की पूरी गंभीरता से निगरानी कर रहा है. यही वजह है कि जिन जिलों में मामलों के निस्तारण में ढिलाई बरती जा रही है, वहां के संबंधित अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को आयोग नोटिस भेज रहा और तलब करके मामले के शीघ्र निस्तारण का आदेश दे रहा है.

एससी-एसटी कैटेगरी के दारोगा को मिलेगी थानेदारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका आयोग यूपी पुलिस में भी बड़ा सुधार करने जा रहा है. शासनादेश के तहत 23% एससी-एसटी कैटेगरी के दारोगा को थानेदारी मिलनी चाहिए, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस महकमे को एक माह का समय दिया गया है. अगर नियम के तहत तैनाती नहीं की गई तो जवाब के लिए आयोग में डीजीपी को भी तलब करूंगा.

इसे भी पढ़ें- कुलपतियों की नियुक्ति मामले पर बोले UGC चेयरमैन, राज्यपाल से करूंगा बात

अब अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य एससी-एसटी कैटेगरी के होंगे
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बृजलाल ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने सरकार में एससी आयोग के मेंबर को लेकर शासनादेश में बदलाव करते हुए हर वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करने का आदेश कर दिया था, जिसकी देन थी कि सपा की सरकार में एससी-एसटी आयोग का चेयरमैन बैकवर्ड बिरादरी के थे. सिर्फ इतना ही नहीं कई सदस्य भी बैकवर्ड कोटे के थे. उन्होंने कहा कि चेयरमैन का दायित्व संभालने के साथ सबसे पहले उन्होंने इसमें सुधार कराने का प्रयास किया और अब यहां पर अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य एससी-एसटी कैटेगरी से हैं.

गोरखपुर: यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक और योगी सरकार में एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न न हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दलित उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है. इसके साथ ही जब तक आरोप की पुष्टि न हो गिरफ्तारी पर रोक का आदेश है.

एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल के बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता.

मायावती ने किया था दलितों का उत्पीड़न
पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण बसपा की सरकार रही है, जिसकी मुखिया मायावती ने मुख्यमंत्री बनते ही दलित उत्पीड़न के मामलों में कानून को शिथिल कर दिया था. बृजलाल ने कहा कि उनका आयोग दलित उत्पीड़न के मामलों की पूरी गंभीरता से निगरानी कर रहा है. यही वजह है कि जिन जिलों में मामलों के निस्तारण में ढिलाई बरती जा रही है, वहां के संबंधित अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को आयोग नोटिस भेज रहा और तलब करके मामले के शीघ्र निस्तारण का आदेश दे रहा है.

एससी-एसटी कैटेगरी के दारोगा को मिलेगी थानेदारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका आयोग यूपी पुलिस में भी बड़ा सुधार करने जा रहा है. शासनादेश के तहत 23% एससी-एसटी कैटेगरी के दारोगा को थानेदारी मिलनी चाहिए, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस महकमे को एक माह का समय दिया गया है. अगर नियम के तहत तैनाती नहीं की गई तो जवाब के लिए आयोग में डीजीपी को भी तलब करूंगा.

इसे भी पढ़ें- कुलपतियों की नियुक्ति मामले पर बोले UGC चेयरमैन, राज्यपाल से करूंगा बात

अब अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य एससी-एसटी कैटेगरी के होंगे
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बृजलाल ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने सरकार में एससी आयोग के मेंबर को लेकर शासनादेश में बदलाव करते हुए हर वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करने का आदेश कर दिया था, जिसकी देन थी कि सपा की सरकार में एससी-एसटी आयोग का चेयरमैन बैकवर्ड बिरादरी के थे. सिर्फ इतना ही नहीं कई सदस्य भी बैकवर्ड कोटे के थे. उन्होंने कहा कि चेयरमैन का दायित्व संभालने के साथ सबसे पहले उन्होंने इसमें सुधार कराने का प्रयास किया और अब यहां पर अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य एससी-एसटी कैटेगरी से हैं.

Intro:गोरखपुर। यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक और योगी सरकार में एससी- एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने कहा है कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न ना हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आरोप पुष्ट ना हो ऐसे मामलों में गिरफ्तारी पर रोक का आदेश है। बृजलाल ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण बसपा की सरकार रही है।जिसकी मुखिया मायावती ने मुख्यमंत्री बनते ही दलित उत्पीड़न के मामलों में कानून को शिथिल कर दिया था।

नोट--कम्प्लीट इंटरवियू, एक्सकलुसिव


Body:बृजलाल ने कहा कि उनका आयोग दलित उत्पीड़न के मामलों की पूरी गंभीरता से निगरानी कर रहा है। यही वजह है कि जिन जिलों में मामलों के निस्तारण में ढिलाई बरती जा रही है वहां के संबंधित अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को आयोग नोटिस भेजता है और तलब करके मामले के शीघ्र निस्तारण का आदेश भी देता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका आयोग यूपी पुलिस ने भी बड़ा सुधार करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के तहत 23% एससी -एसटी कैटेगरी के दरोगा को थानेदारी मिलनी चाहिए लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस महकमे को एक माह का समय दिया गया है। अगर नियम के तहत तैनाती नहीं की गई तो जवाब के लिए आयोग में डीजीपी को भी तलब कर लूंगा।

इंटरवियू--बृजलाल, चेयरमैन, एससी-एसटी आयोग, यूपी


Conclusion:ईटीवी भारत से बातचीत में बृजलाल ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने सरकार में एससी आयोग के मेंबर को लेकर शासनादेश में बदलाव करते हुए हर वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करने का आदेश कर दिया था। जिसकी देन थी कि सपा की सरकार में एससी एसटी आयोग का चेयरमैन बैकवर्ड बिरादरी का तो कई सदस्य बैकवर्ड कोते के थे। उन्होंने कहा कि चेयरमैन का दायित्व संभालने के साथ सबसे पहले उन्होंने इसमें सुधार कराने का प्रयास किया और अब यहां पर अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य एससी एसटी कैटेगरी से हैं।

क्लोजिंग इंटरवियू...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.