गोरखपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को गोरखपुर में थे. शिवराज सिंह चौहान को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख बनाया गया है. अपने इस दौरे में सदस्यता अभियान की शुरुआत उन्होंने एक दलित बस्ती में जाकर की. शिवराज चौहान ने अपने हाथ से दलित बस्ती के लोगों का फार्म भरकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है. उसी प्रकार हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने के अभियान पर भी है, जिससे समाज में जात-पात का भेद मिट सके.
- भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को गोरखपुर के दौरे पर थे.
- शिवराज सिंह ने इस दौरे में पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की.
- उन्होंने कहा कि पार्टी पहले से ज्यादा सदस्य बनाए जाने के अभियान पर है और कार्यकर्ताओं ने खुद इसकी संख्या बढ़ा दी है.
- हर किसी पदाधिकारी का दायित्व बनता है कि वह पूरी गंभीरता के साथ इस अभियान में भाग ले.
सदस्यों और कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे देश में लहरा रहा है. इससे सभी विरोधी दल पूरी तरह से घबराए हुए हैं. पार्टी की ताकत सदस्य और कार्यकर्ता हैं, जिनके बीच बराबर बने भी रहना है.
-शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम, मध्यप्रदेश