गोरखपुर : नए साल से पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर के रामगढ़ ताल में "क्वीन लेक क्रूज" का शुभारंभ होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की योजना और मुख्यमंत्री की पहल पर रामगढ़ ताल का कायाकल्प तो हुआ ही, अब इसमें क्रूज का भी संचालन अब होने जा रहा है. बनारस के बाद गोरखपुर में चलने वाला यह दूसरा क्रूज है, लेकिन यह काफी अत्याधुनिक है. इसमें सुख-सुविधाएं काफी उच्च स्तरीय हैं. यह करीब 12 करोड़ की लागत से निर्मित है. मुख्यमंत्री के हाथों शुभारंभ के बाद रामगढ़ ताल में क्रूज सेवा शुरू हो जाएगी. शुभारंभ करने के साथ सीएम क्रूज से ताल का भ्रमण भी करेंगे और 45 मिनट तक इस पर सवार रहेंगे. क्रूज का संचालन करने वाली फर्म के मालिक राजन राय का कहना है कि क्रूज में पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं.
क्रूज पर कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं और क्या होगा किराया
क्रूज संचालन से करीब सौ लोगों को रोजगार भी मिलने जा रहा है. क्वीन लेक पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे. मॉकटेल काउंटर और बार की भी सुविधा होगी. हालांकि बार को बाद में शुरू किया जाएगा. 2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल के साथ क्रूज पर तीन तल हैं. इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है. क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हॉल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है. एक ट्रिप में दो घंटे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा. क्रूज पर सवार होने के लिए पर्यटकों को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. दिन में इसका किराया आठ सौ तक तो रात में करीब ₹2000 तक होगा. क्रूज के पहले तल पर 65 लोगों के क्षमता वाला रेस्टोरेंट रहेगा. इसके द्वितीय तल पर बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए लाइव सिंगिंग कल्चरल कार्यक्रम और एलईडी टीवी आदि का इंतजाम है.
द्वितीय तल पर वीआईपी केबिन का निर्माण
इसके द्वितीय तल पर वीआईपी केबिन का निर्माण किया गया है. सबसे ऊपर ओपन रूफटॉप एरिया रहेगा. जिस पर 55 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. शानदार कुर्सियां इस रूफ टॉप पर लोगों को बैठने के लिए मिलेंगी. जो करीब 78 लख रुपये खर्च कर मंगाई गई हैं. यह अपनी सेवा देने के लिए 15 दिसंबर से, लोगों के बीच रामगढ़ ताल में लोकार्पित होने जा रही है. इसका लोकार्पण न सिर्फ गोरखपुर बल्कि प्रदेश स्तर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा.