गोरखपुर : जिले में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने विशेष अभियान के तहत राजघाट इलाके में पॉलीथिन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की. लाल डिग्गी स्थित नेहरू पार्क के पास से ठेले पर लादकर जा रहे 12 बंडल प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया है. वहीं प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले स्वामी से 25 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला.
प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन को सुबह हमारी टीम ने राजघाट के लाल डिग्गी नेहरू पार्क के पास से पकड़ा. वहीं ठेला वाले के बताने पर राजेश कुमार नाम के शख्स को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को भी टीम ने इन्हें पकड़ा था और 25 हजार का जुर्माना लगाया था.