ETV Bharat / state

गोरखपुर में पुलिस एनकाउंटर में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, 3 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:01 PM IST

गोरखपुर में पशु तस्करी करने वाले गिरोह और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान एक पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल हो गया.

Etv Bharat
गोरखपुर में पुलिस एनकाउंटर

गोरखपुरः जिले में पिछले एक सप्ताह से आतंक मचाने वाले पशु तस्करों को चौरी-चौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार की आधी रात तस्करों और चौरी-चौरा पुलिस के बीच मुठभेड़ में हुई, जिसमें पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया. वहीं घायल समेत पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पशु तस्करों को पकड़ने के लिए रविवार की आधी रात को चेकिंग की जा रही थी. कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा के सोनाबरसा में रात 12 बजे के बाद पशु तस्करों की दो गाड़ियां आती दिखी. चौरीचौरा थानेदार और उनकी टीम ने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप और बोलेरो सवार पशु तस्कर भागने लगे. उन्होंने बताया कि भाग रहे तस्करों का पुलिस टीम ने पीछा किया तो वे डोमरी मार्ग मुड़ गए कुछ दूर आगे जाने के बाद पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और दो अन्य पकड़ लिए गए जबकि अन्य पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. एसपी नार्थ ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अन्य दो तस्करों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 12 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, घायल अपराधी हरेन्द्र यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी बांसडीला पाण्डेय थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के दाहिने पैर में गोली लगी है. जिसे तत्काल उपचार हेतु बीआरडी मेडिकल कालेज के लिये भेजा गया. पुलिस कार्यवाही के दौरान दो अन्य अभियुक्तो से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि घायल तस्कर अभियुक्त हरेन्द्र यादव गुलरिहा थाना कई मामलों में वांछित चल रहा था. जिसके खिलाफ कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः टैंपो चालक बनकर लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

गोरखपुरः जिले में पिछले एक सप्ताह से आतंक मचाने वाले पशु तस्करों को चौरी-चौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार की आधी रात तस्करों और चौरी-चौरा पुलिस के बीच मुठभेड़ में हुई, जिसमें पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया. वहीं घायल समेत पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पशु तस्करों को पकड़ने के लिए रविवार की आधी रात को चेकिंग की जा रही थी. कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा के सोनाबरसा में रात 12 बजे के बाद पशु तस्करों की दो गाड़ियां आती दिखी. चौरीचौरा थानेदार और उनकी टीम ने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप और बोलेरो सवार पशु तस्कर भागने लगे. उन्होंने बताया कि भाग रहे तस्करों का पुलिस टीम ने पीछा किया तो वे डोमरी मार्ग मुड़ गए कुछ दूर आगे जाने के बाद पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और दो अन्य पकड़ लिए गए जबकि अन्य पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. एसपी नार्थ ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अन्य दो तस्करों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 12 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, घायल अपराधी हरेन्द्र यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी बांसडीला पाण्डेय थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के दाहिने पैर में गोली लगी है. जिसे तत्काल उपचार हेतु बीआरडी मेडिकल कालेज के लिये भेजा गया. पुलिस कार्यवाही के दौरान दो अन्य अभियुक्तो से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि घायल तस्कर अभियुक्त हरेन्द्र यादव गुलरिहा थाना कई मामलों में वांछित चल रहा था. जिसके खिलाफ कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः टैंपो चालक बनकर लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.