ETV Bharat / state

गोरखपुर: सरकारी विभागों पर 17 करोड़ का बिजली बिल बकाया - गोरखपुर समाचार

यूपी के गोरखपुर में बिजली विभाग की लिस्ट में सरकारी विभागों पर 17 करोड़ के बकायेदारी का मामला सामने आया है. वहीं बिजली विभाग के अभियंता ने कहा कि कोई विभाग बकाया विद्युत बिल देने में आनाकानी करता है, तो इन विभागों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सरकारी विभागों पर 17 करोड़ का बकाया.
सरकारी विभागों पर 17 करोड़ का बकाया.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:23 PM IST

गोरखपुर: पावर कॉर्पोरेशन बकाया बिजली बिल वसूलने में अपनों से ही जूझ रहा है. आम उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी महकमे भी बड़े झटके दे रहे हैं. 118 सरकारी विभाग पर करीब 17 करोड़ का बकाया है, तो 8 हजार उपभोक्ताओं पर 369.50 करोड़ रुपये की बकायेदारी है.

बिजली विभाग बड़े सरकारी बकायेदारों से बिल जमा करवाने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन उनके सिर पर जूं तक नहीं रेंगती है. बिजली विभाग, बकाया भुगतान के लिए बकायदा सरकारी विभागों से मदद मांग रहा है, जिन सरकारी विभागों में विद्युत बिल का बकाया है. बकायेदारों में आयकर विभाग, जिला अस्पताल, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जीडीए विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय व अन्य बकायेदार सरकारी विभाग शामिल हैं.

इस बारे में जब बिजली विभाग के अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों के लाखों-करोड़ों का विद्युत बिल का बकाया है. अगर यह विभाग बकाया विद्युत बिल देने में आनाकानी करता है, तो इन विभागों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बकायेदार सरकारी विभाग

सरकारी विभागबकाया बिजली बिल
पुलिस विभागलगभग साढ़े 5 करोड़
पर्यटन विभाग1 लाख से ज्यादा
शिक्षा विभाग41 लाख
पीडब्ल्यूडी1 लाख
सिंचाई विभाग6 लाख
समाज कल्याण विभाग 29 माह का बिजली बिल बकाया
गोरखपुर विकास प्राधिकरण 17 लाख
जल निगम 1 करोड़ 79 लाख


मार्च से अभी तक कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इनका भुगतान नहीं हो पाया है. लगभग 17 करोड़ सरकारी विभागों में पैसा बकाया है.

गोरखपुर: पावर कॉर्पोरेशन बकाया बिजली बिल वसूलने में अपनों से ही जूझ रहा है. आम उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी महकमे भी बड़े झटके दे रहे हैं. 118 सरकारी विभाग पर करीब 17 करोड़ का बकाया है, तो 8 हजार उपभोक्ताओं पर 369.50 करोड़ रुपये की बकायेदारी है.

बिजली विभाग बड़े सरकारी बकायेदारों से बिल जमा करवाने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन उनके सिर पर जूं तक नहीं रेंगती है. बिजली विभाग, बकाया भुगतान के लिए बकायदा सरकारी विभागों से मदद मांग रहा है, जिन सरकारी विभागों में विद्युत बिल का बकाया है. बकायेदारों में आयकर विभाग, जिला अस्पताल, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जीडीए विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय व अन्य बकायेदार सरकारी विभाग शामिल हैं.

इस बारे में जब बिजली विभाग के अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों के लाखों-करोड़ों का विद्युत बिल का बकाया है. अगर यह विभाग बकाया विद्युत बिल देने में आनाकानी करता है, तो इन विभागों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बकायेदार सरकारी विभाग

सरकारी विभागबकाया बिजली बिल
पुलिस विभागलगभग साढ़े 5 करोड़
पर्यटन विभाग1 लाख से ज्यादा
शिक्षा विभाग41 लाख
पीडब्ल्यूडी1 लाख
सिंचाई विभाग6 लाख
समाज कल्याण विभाग 29 माह का बिजली बिल बकाया
गोरखपुर विकास प्राधिकरण 17 लाख
जल निगम 1 करोड़ 79 लाख


मार्च से अभी तक कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इनका भुगतान नहीं हो पाया है. लगभग 17 करोड़ सरकारी विभागों में पैसा बकाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.