गोरखपुर: गोरखपुर में बुधवार को एक बिजली कर्मचारी घर लौटते वक्त रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. इससे उसका गर्दन बुरी तरह कट गई. गले में मांझा फंसते ही वह सड़क पर गिर पड़ा. राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
विजय कुमार चौधरी नाम का यह बिजली कर्मचारी चाइनीज मांझे की चपेट में आने की वजह से बुरी तरह घायल हो गया. रक्तस्राव ज्यादा हुआ है. परिजनों के अनुसार गले की नस कटने से बच गई, नहीं तो यह जानलेवा साबित हो सकता था. बावजूद इसके इसके उपचार में करीब 4 से 5 दिन लगेंगे. परिवारी जनों का कहना है कि गोरखनाथ क्षेत्र में चाइनीज मांझा की चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं. खुद यह लोग भी इसके शिकार हुए हैं.
परिवारीजनों ने शासन से मांग की है कि ऐसे मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जाए, जिनके पास भी इसका स्टाक है जब्त कर लिया जाए. लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं है.
घायल के मित्र अविनाश गुप्ता का कहना है कि गोरखपुर की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है. वहीं, पीड़ित के परिवार वालों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस चाइनीज मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए. उन्होंने कहा कि गलत चीजें बाजार में उपलब्ध हैं. लोग इसके शिकार भी होते हैं फिर भी प्रशासन सतर्क नहीं होता और ऐसी चीजों पर रोक नहीं लगाता.
ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज