ETV Bharat / state

गोरखपुर में पोतों ने धारदार हथियार से की दादी की हत्या, जमीन के लिए उतारा मौत के घाट - गोखपुर में पोतों ने किया दादी का मर्डर

गोरखपुर में दो पोतों ने धारदार हथियार से अपनी दादी को ही काट (Gorakhpur ships cut Grandmother) दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग महिला की जमीन के लिए वारदात को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:02 PM IST

गोरखपुर: जिले के गगहा इलाके के सिघला गांव में गुरुवार की सुबह पोतों ने अपनी दादी की हत्या (Gorakhpur elderly woman murder) कर दी. दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही थाने पहुंच गए. वहां जाकर दोनों ने सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला (55) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला की जमीन के लिए दोनों पोतों (Grandmothers killed by grandsons in Gorakhpur) ने घटना को अंजाम दिया था. बतादें, मृतका चंद्रावती के पति स्व. पलकधारी यादव का पांच साल पहले देहांत हो गया था. उसके बाद से महिला अपने परिवार के साथ न रहकर बेटी के साथ रहती थी. इस दौरान महिला ने अपनी 40 डिसमिल जमीन को बेच दिया और अभी भी आधी जमीन महिला के नाम शेष थी. आरोपियों को शक था कि महिला शेष जमीन को भी बेच न दे. इसी आशंका के चलते महिला के दोनों पोते राकेश और मुकेश ने गुरुवार को कुदाल से काटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

पढ़ें- बलिया में महिला ग्राम प्रधान की लात-घूसों से पिटाई, वीडियो आया सामने

मृतका चन्द्रावती के पति पलकधारी की मौत के बाद उनकी प्रापर्टी का आधा हिस्सा उनकी पत्नी के नाम था. वहीं, शेष बचा जमीन का अधा हिस्सा उनके पुत्र रामकरन यादव के नाम था. चन्द्रावती ने अपने हिस्से की 40 डिसमिल जमीन करीब दो साल पहले बेच दी थी. उसमें से बची आधी जमीन अभी भी महिला के नाम शेष थी. आरोपियों ने दादी की हत्या करने के बाद उनका शव खेत में फेंक दिया था.


पढ़ें- कानपुर में घूस लेने के मामले में दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

गोरखपुर: जिले के गगहा इलाके के सिघला गांव में गुरुवार की सुबह पोतों ने अपनी दादी की हत्या (Gorakhpur elderly woman murder) कर दी. दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही थाने पहुंच गए. वहां जाकर दोनों ने सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला (55) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला की जमीन के लिए दोनों पोतों (Grandmothers killed by grandsons in Gorakhpur) ने घटना को अंजाम दिया था. बतादें, मृतका चंद्रावती के पति स्व. पलकधारी यादव का पांच साल पहले देहांत हो गया था. उसके बाद से महिला अपने परिवार के साथ न रहकर बेटी के साथ रहती थी. इस दौरान महिला ने अपनी 40 डिसमिल जमीन को बेच दिया और अभी भी आधी जमीन महिला के नाम शेष थी. आरोपियों को शक था कि महिला शेष जमीन को भी बेच न दे. इसी आशंका के चलते महिला के दोनों पोते राकेश और मुकेश ने गुरुवार को कुदाल से काटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

पढ़ें- बलिया में महिला ग्राम प्रधान की लात-घूसों से पिटाई, वीडियो आया सामने

मृतका चन्द्रावती के पति पलकधारी की मौत के बाद उनकी प्रापर्टी का आधा हिस्सा उनकी पत्नी के नाम था. वहीं, शेष बचा जमीन का अधा हिस्सा उनके पुत्र रामकरन यादव के नाम था. चन्द्रावती ने अपने हिस्से की 40 डिसमिल जमीन करीब दो साल पहले बेच दी थी. उसमें से बची आधी जमीन अभी भी महिला के नाम शेष थी. आरोपियों ने दादी की हत्या करने के बाद उनका शव खेत में फेंक दिया था.


पढ़ें- कानपुर में घूस लेने के मामले में दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.