ETV Bharat / state

गोरखपुर के परिषदीय विद्यालय में BSA का औचक निरीक्षण, 8 शिक्षक निलंबित - गोरखपुर में आठ शिक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को कई परिषदीय विद्यालय मे निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली, जिसपर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया.

etv bharat
बीएसए की बड़ी कार्रवाई.
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 10:13 AM IST

गोरखपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कई शिक्षकों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया, जबकि कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया. बीएसए की इस कार्रवाई से परिषदीय विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
8 शिक्षक निलंबित.

आठ शिक्षक निलंबित

  • बीएसए भूपेन्द्र नारयण सिंह ने भटहट एवं जंगल कौडिया ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान आठ शिक्षिकों को निलंबित और कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया.
  • बच्चों में स्वेटर वितरण न करने को लेकर कोईरीपुर के प्रधानाध्यापक का भी वेतन रोक दिया गया.
  • बीएसए ने शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें- रवि किशन ने संसद में उठाई आवाज, गोरखपुर में बने संघ लोक सेवाओं की सभी परीक्षाओं के केंद्र

गंदगी पर बिफरे बीएसए

  • बीएसए ने भटहट स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए पहुंची स्वेटर की खेप का जायजा लिया.
  • कार्यालय में बने शौचालय में गन्दगी देखकर बीएसए ने फटकार लगाई.
  • बीएसए द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

गोरखपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कई शिक्षकों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया, जबकि कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया. बीएसए की इस कार्रवाई से परिषदीय विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
8 शिक्षक निलंबित.

आठ शिक्षक निलंबित

  • बीएसए भूपेन्द्र नारयण सिंह ने भटहट एवं जंगल कौडिया ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान आठ शिक्षिकों को निलंबित और कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया.
  • बच्चों में स्वेटर वितरण न करने को लेकर कोईरीपुर के प्रधानाध्यापक का भी वेतन रोक दिया गया.
  • बीएसए ने शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें- रवि किशन ने संसद में उठाई आवाज, गोरखपुर में बने संघ लोक सेवाओं की सभी परीक्षाओं के केंद्र

गंदगी पर बिफरे बीएसए

  • बीएसए ने भटहट स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए पहुंची स्वेटर की खेप का जायजा लिया.
  • कार्यालय में बने शौचालय में गन्दगी देखकर बीएसए ने फटकार लगाई.
  • बीएसए द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
Intro:गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो ब्लाक के दर्जनों परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं पर गाज गिरा दिया. आधा दर्जन को निलम्बित और दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन बाधित कर दिया.

पिपराइच गोरखपुरः बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेन्द्र नारयण सिंह ने भटहट एवं जंगल कौडिया ब्लाक क्षेत्र में स्थित दर्जनों विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 8 शिक्षिक शिक्षिकाओं और दर्जन भर शिक्षक शिक्षिकाओं पर गिरी गाज गिरी. बीएसए ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन बाधित करने के 8 शिक्षकों को निलम्बित कर दिया. वही बच्चों में स्वेटर वितरण न करने तथा विना अनुमति संयोग पर रहे प्राथमिक विद्यालय कोईरीपुर के प्रधानाध्यापक को भी वेतन बाधित कर दिया. इससे पहले उन्होंने भटहट स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया केन्द्र के शौचालय में गन्दगी देख विफर गए और फोन पर एबीएसए पर बरस पड़े.
Body:
$पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के पूरे 6 शिक्षक निलम्बित$

गोरखपुर जनपद के जंगल कौडिया ब्लाक अन्तर्गत जगदीशपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह 9:10 बजे पहूंचे. वहां पर तैनाथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित रहे. सिर्फ रसोई रीता मौजूद रही. बीएस ने उक्त विद्यालय पर तैनाथ प्रधानाध्यापिका संगीत आनन्द एवं सहायक अध्यापिका अलका सिंह श्वेता सिंह, माधवी जयसवाल, विज्ञा ठाकुर नीतु सिंह सहित 6 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उसी विद्यालय पर संबद्ध कर दिया.

इसके उपरांत बीएसए जंगल कौडिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर 9:20 बजे पहूंचे. वहां शिक्षा मित्र मुरलीधर के अलावा कोई शिक्षक मौजूद नही था. जांच उपरांत पता चला कि सहायक अध्यापिका अन्नू सिंह प्रसूता अवकाश पर थी. वही शिक्षा मित्र उषा गुप्ता बिना सूचना के उपस्थित रहीं. इसके चलते विद्यालय पर तैनात जनार्दन प्रसाद चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उसी विद्यालय पर अटैच कर दिया और शिक्षा मित्र उषा गुप्ता का मानदेय बाधित कर दिया.

जपद भटहट ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोइरीपुर का बीएसए श्री सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया. जिसमें प्रधानाध्यापक नवीन कुमार का संयोगी अवकाश अंकिता था लेकिन कोई भी प्रार्थना पत्र उपलब्ध नहीं था. प्रधानाध्यापक नवीन कुमार द्वारा बच्चों का स्वेटर वितरण नहीं किया गया जबकि नजदीक विद्यालय में स्वेटर वितरण किया जा चुका है. इस लापरवाही के कारण नवीन कुमार का वेतन बाधित कर दिया गया.
इसके उपरांत बीएसए भटहट के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरपुर नंबर दो पहूंचे. वहां सहायक अध्यापक क्षीरजा अग्निहोत्री बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गईं. उनका मेडिकल अवकाश का प्रार्थना पत्र मिला लेकिन किसी अधिकारी द्वारा स्वीकृत नही था. बीएसए ने उनका वेतन बाधित कर दिया. वही प्रधानाध्यापिका अरफा खातून की लगाता शिकायत मिलने और शैक्षणिक गुणवत्ता निम्न स्तर की पाये जाने पर बीएसए ने आरफा खातून को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसी विद्यालय पर संपर्क संबद्ध कर दिया.
इसी क्रम में भटहट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका शाहीन जमाल दिनांक 22-11-019 से मेडिकल अवकाश पर व सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता सिंह दिनांक 25-11-2019 मेडिकल अवकाश पर पायीं गयीं. लेकिन दोनो का प्रार्थना पत्र किसी भी अधिकारी से स्वीकृत नहीं था. विद्यालय पर मात्र अनुचर अशोक कुमार उपस्थित मिले. इस आरोप में बीएसए ने प्रधानाध्यापिका शाहीन जमाल और सहायक अध्यापिका अनीता सिंह व चंद्रावती मिश्रा का वेतन बाधित कर दिया. वही बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय भगवान पुर में उपस्थित 86 बच्चों में स्वेटर वितरण किया. इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.Conclusion:$ब्लाक संसाधन केन्द्र का शौचालय देख बिफरे बीएसए$

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह बुधवार की दोपहर ब्लाक संसाधन केन्द्र भटहट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेक से पहूंची स्वेटर की खेप का जायजा लिया. कार्यालय में बने शौचालय में गन्दगी देख विफर पड़े. यूरीनल सीट में खाली बोतल और गन्दगी देख विफर गए. बता दें शौचालय में गन्दगी और उससे निकलते दुर्गंध से शौचालय प्रयोग करना तो दूर वहां खड़ा होना मुस्किल है. बीएसए ने मौके पर ही फोन कर एबीएसए रामाश्रय पर बरस पड़े उन्होंने कहा खाते में पैसा होने के बावजूद भी शौचालय की दशा खराब है. बीएसए ने त्वरित शौचालय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. वही प्रांगण में स्थित प्राथमिक विद्यालय भटहट प्रथम का जायाजा लिया जहां बीएसए को पठन पाठन की स्थिति असंतोषजनक मिली. बीएसए ने शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दिया.

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि खाते में पैसा अबलेबल है. सभी बीआरसी पर शौचालय चुस्त दुरुस्त कारने कराने के निर्देश दिए गए. प्राथमिक विद्यालय भटहट प्रथम की स्थिति संतोषजनक नहीं रही पठन पाठन दुरुस्त करने का निर्देश दिए है.


रफिउल्लाह अन्सारी- 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
Last Updated : Dec 5, 2019, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.