ETV Bharat / state

अग्नि तांडव से खौफजदा ग्रामीण, गेहूं के खेतों में भड़की आग

author img

By

Published : May 2, 2019, 12:38 PM IST

गोरखपुर के पिपराइच और गुलरिहा थाना क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान फेनी का असर देर शाम से ही देखने को मिला. बुधवार की शाम करीब सात बजे से धूल भरी आंधी चलने लगी. बैलों गांव और भिसवां गांव के सीवान में फसल अवशेष में लगी आग को तेज रफ्तार हवाओं ने आक्रामक बना दिया.

रुक रुक कर भड़ उठती रही आग

गोरखपुर: पिपराइच और गुलरिहा थाना क्षेत्र में आग का कहर इस कदर बरपा कि बैलों भिसवां और चिलविलवां गांव बाल-बाल बचा. स्थानीय लोगों की सक्रियता से तीनों गांव सुरक्षित हैं. किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बैलों में एक व्यक्ति की झोपड़ी जलकर राख हो गई.

आग का कहर इस कदर कैसे बरपा

  • घटना पिपराइच और गुलरिहा थाना क्षेत्र के बैलों भिसवां और चिलविलवां गांव की है.
  • बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान फेनी का असर क्षेत्र में देर शाम से ही देखने को मिला.
  • बुधवार की शाम करीब सात बजे से धूल भरी आंधी चलने लगी और बैलों गांव के सीवान में फसल अवशेष में लगी आग को तेज रफ्तार हवाओं ने आक्रामक बना दिया.
  • ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे और उनकी रात आग बुझाने में गुजरी.
  • सूचना देने के घण्टों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी रात करीब दो बजे पहुंचकर आग को पूरी रात बुझाया, तो स्थानीय लोगों ने राहत भरी सांस ली.
  • डालय 100 की सेवा पीआरबी 335 की पुलिस मौके पर पहुंच लेकिन वाहन से नीचे नहीं उतरी.
  • वहीं भिसवां गांव के सीवान में लगी आग फसल के अवशेष जलाते हुए गांव के पहुंच गई.
    रुक रुक कर भड़ उठती रही आग

पिपराइच थाना क्षेत्र के भिसवां गांव के सीवान में लगी आग ने भी तांडव किया. फसल अवशेष जलाते हुए आग गांव के समीप पहुंची. आग का विकराल रुप देखकर गांव के लोग भयभीत थे. आग ने गांव के किनारे स्थित बागीचे को जद में ले लिया. फिलहाल स्थानीय लोगों की सक्रियता से वहां भी आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. सूचना मिलने पर पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग में जुटी गई. आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची तो ग्रामीणों ने रास्ते से वापस कर दिया.

गोरखपुर: पिपराइच और गुलरिहा थाना क्षेत्र में आग का कहर इस कदर बरपा कि बैलों भिसवां और चिलविलवां गांव बाल-बाल बचा. स्थानीय लोगों की सक्रियता से तीनों गांव सुरक्षित हैं. किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बैलों में एक व्यक्ति की झोपड़ी जलकर राख हो गई.

आग का कहर इस कदर कैसे बरपा

  • घटना पिपराइच और गुलरिहा थाना क्षेत्र के बैलों भिसवां और चिलविलवां गांव की है.
  • बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान फेनी का असर क्षेत्र में देर शाम से ही देखने को मिला.
  • बुधवार की शाम करीब सात बजे से धूल भरी आंधी चलने लगी और बैलों गांव के सीवान में फसल अवशेष में लगी आग को तेज रफ्तार हवाओं ने आक्रामक बना दिया.
  • ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे और उनकी रात आग बुझाने में गुजरी.
  • सूचना देने के घण्टों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी रात करीब दो बजे पहुंचकर आग को पूरी रात बुझाया, तो स्थानीय लोगों ने राहत भरी सांस ली.
  • डालय 100 की सेवा पीआरबी 335 की पुलिस मौके पर पहुंच लेकिन वाहन से नीचे नहीं उतरी.
  • वहीं भिसवां गांव के सीवान में लगी आग फसल के अवशेष जलाते हुए गांव के पहुंच गई.
    रुक रुक कर भड़ उठती रही आग

पिपराइच थाना क्षेत्र के भिसवां गांव के सीवान में लगी आग ने भी तांडव किया. फसल अवशेष जलाते हुए आग गांव के समीप पहुंची. आग का विकराल रुप देखकर गांव के लोग भयभीत थे. आग ने गांव के किनारे स्थित बागीचे को जद में ले लिया. फिलहाल स्थानीय लोगों की सक्रियता से वहां भी आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. सूचना मिलने पर पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग में जुटी गई. आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची तो ग्रामीणों ने रास्ते से वापस कर दिया.

Intro:गोरखपुर जनपद के पिपराइच व गुलरिहा थाना क्षेत्र में आग का कहर इस कदर बरपा था कि बैलों भिसवां और चिलविलवां गांव बाल बाल बचा. स्थानीय लोगों की सक्रियता से तीनो गांव सुरक्षित है. किसी के जान माल का कोई नुकसान नही हुआ. बैलों में एक व्यक्ति की झोपड़ी सबके आखों के सामने जलकर राख हो गई.

गोरखपुर पिपराइचः जनपद के पिपराइच इलाके में बैलों गांव के सीवान में फसल अवशेष में लगी आग को फेनी चक्रवर्ती तुफान की तेज रफ्तार हवाओं ने आक्रामक बना दिया. हवा का झोका जिस दिशा में चलती थी आग उस दिशा में विकराल रुप धारण कर लेती है. ग्रामीणों की नीद हराम हो गई. पूरी रात दहसत में रहे और उनकी रात आग बूझाने में गुजरी. घण्टों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. सूचना देने के घण्टों बाद फायरव्रीगेड की गाड़ी रात करीब दो बजे पहूंची और आग को पूरी रह बुझाया तो स्थानीय लोगों ने राहत भरी सांस ली. वही डालय 100 की सेवा पीआरबी 335 की पुलिस मौके पर पहूंची लेकिन वाहन से निचे नही उतरी. जिससे ग्रामीणों यह बात नागवार लगी.Body:बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तुफान फेनी का असर क्षेत्र में देर शाम से ही देखने को मिला. बुधवार की शाम करीब सात बजे से धूल भरी आंधी चलने लगी. इसी बीच पढोसी जनपद के श्यादेउरवा थाना क्षेत्र के महुआवां महुई गांव के किसी किसान ने फसल अवशेष डण्ठल में आग लगा दिया. तेज रफ्तार की हवाओं से आग बैलों गांव के सीवान में रब्बान के मुर्गी फार्म के समीप पहूंची स्थानीय लोगों ने किसी तरह देशी नुख्सा से आग पर काबू पा लिया. उस वक्त हवा पूरब से पश्चिम दिशा की ओर चल रही थी.
रात करीब 12 बजे फेनी चक्रवर्ती तुफान का दिशा बदला हवा उत्तर से दक्षिण दिशा में चलने लगी. बैलों गांव के उत्तरी दिशा में स्थित सुभवल व नन्दना गांव के सीवान में लगी आग बैलों गांव के समीप पहूंची. आग इतनी भयावह थी कि पूरा गांव दहशत में पड़ गया. लोग अपने घरों निकल कर चिल्लाने शोर मचाने लगे देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और नाटे निषाद की झोपड़ी चन्द मिन्टों में जला कर राख कर दिया. सैकड़ो लोग पेड़ की डाल लेकर कुद पडे़ आग बुझाना शुरु किया. हवा की रफ्तार से आग फैल रही थी. लपट इतनी भयानक थी कि लोग उसके समीप जाने से डरते थे. फिलहाल ग्रामीणों ने हिम्मत और दिलेरी का परिचय देते हुऐ पंम्पिंगसेट चालू किया और देशी नुख्से से घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सीओ चौरीचौरा सुमित शुक्ला पिपराइच इंस्पेक्टर सुधीर सिंह और चीफ फायर आफिसर को दिया घण्टों बाद पहूंची अग्निशमन वाहन ने पूरी तरह आग को बुझाया. इस दौरान किसी के जान माल को कोई नुकसान नही पहूंचा. सिर्फ एक झोपड़ी जल गई.
Conclusion:इसी क्रम में पिपराइच थाना क्षेत्र के भिसवां गांव के सीवान में लगी आग ने भी तांडव किया. फसल अवशेष जलते हुऐ आग गांव के समीप पहूंची. आग का विकाल रुप देख कर गांव के लोग भयभीत थे. गांव के किनारे स्थित बागीचे को जद में ले लिया. फिलहाल स्थानीय लोगों की सक्रियता से वहां भी आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. सूचना मिलने पर पिपराइच पुलिस मौके पर पहूंची और ग्रामीणों के सहयोग में जुटी गई. आग बूझने के बात फायरव्रीगेड पहूंची तो ग्रामीणों ने रास्ते से वापस कर दिया.

इसी क्रम में गुलरिहा थाना क्षेत्र के अराजी चिलविलवां गांव के पूरब दिशा में शाम करीब नौ बजे फसल अवशेष जलते हुऐ आग गांव समीप स्थित बागीचा और कब्रिस्तान के पास विकराल रुप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने आग पर बुझाने के लिए पंम्पिंगसेट सेट देशी नुस्खा की मदद से आग के बुझाने की जदोजेहद में लगे थे सूचना पा कर भटहट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह हमराहियों के साथ पहूंचे तबतक फायरव्रीगेड भी पहूंची आग को पूरी तरह बुझाया गया.
गोरखपुर पिपराइचः एम आर अन्सरी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.