गोरखपुर: नवरात्रि से पहले मंगलवार की देर रात में चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ की घटना को अराजक तत्वों ने अंजाम देकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया है. प्रांगण में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन धार्मिक आयोजन होना था, जो कि इस घटना के बाद रद हो गया. आरजक तत्वों ने मंदिर के साथ नंदी भगवान के सींग को तोड़ा डाला. इसके साथ ही मंदिर की अलमारी और लकड़ी का काउंटर भी तोड़ा दिया. वहीं, दान पात्र से रुपये के साथ माता सीता के जेवरात भी भी चुरा ले गए. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का वायर निकाला कर मॉनिटर भी अपने साथ ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर मिलेनियम सिटी कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित शशिकांत मिश्र नवरात्रि के पर्व पर साफ सफाई करके अपने घर को चले गए थे. बुधवार की सुबह जब वह मंदिर लौट तो मंदिर का ताला टूटा देखकर हैरान और परेशान हो गए. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिए. पुजारी ने बताया कि चोरों ने हर जगह से चोरी का प्रयास किया है. सीताजी के जेवरात और दान पात्र से नगदी चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटना घटी थी. ऐसे तत्व क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं लेकिन उनकी रोकथाम और धरपकड़ के लिए प्रयास नहीं किए जाते, जिससे ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
सीओ कंपियरगंज रत्नेश्वर ने बताया कि चोरी का प्रयास हुआ है. लेकिन चोर इससे पूरी तरह जब सफल नहीं हुए तो वह लगता है, गुस्से में आकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिए हैं. सीसीटीवी फुटेज घटना का नहीं मिल पाया है. क्योंकि इसमें रिकॉर्डिंग सिस्टम खराब था. लिहाजा पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी है. आरोपी पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई भी होगी और माल की बरामदगी भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-रामपुर में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म, वारदात के बाद बच्ची को खेत में फेंककर हुआ फरार