गोरखपुरः जिले में पति-पत्नी के डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां बदमाशों ने फावड़े से काटकर नृशंस तरीके से दोनों की हत्या कर दी और फरार हो गए. शवों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे सोते समय बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके पहले भी जिले में 14 साल के बच्चे की अपहरण के बाद 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों ने हत्या कर दी थी.
घर में खून से लथपथ मिले शव
जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में ठाकुरपुर गांव के गड़हिया टोला के रहने वाले 35 वर्षीय अमरजीत और उसकी दूसरी पत्नी 32 वर्षीय रिंकी की घर पर ही खून से लथपथ लाश मिली. अमरजीत और उसकी दूसरी पत्नी रिंकी उर्फ रीमा की लाश को देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी वहां पर परीक्षण किया. इस दौरान एसपी नार्थ अरविन्द कुमार पाण्डेय और सीओ चौरी चौरा ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
रात के समय वारदात को दिया गया अंजाम
घटना को बदमाशों ने घर के अंदर ही उस समय अंजाम दिया, जब रिंकी और अमरजीत गुप्ता सो रहे थे. रिंकी का शव चौकी पर औंधे मुंह गिरी हुई मिला, जबकि अमरजीत का शव चौकी के ठीक नीचे पीठ के बल पड़ा हुआ था. बिस्तर से लेकर नीचे अमरजीत की लाश तक खून पसरा हुआ था. पास में ही पुलिस को एक फावड़ा भी मिला है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फावड़े से काटकर दोनों की नृशंस तरीके से हत्या की गई है.
अमरजीत ने की थीं दो शादियां
मिली जानकारी के मुताबिक अमरजीत ने दो शादियां की थी. पहली शादी उसने सावित्री नाम की महिला से की थी, जिससे उसके दो बेटे 14 साल का सूरज और 11 साल का आकाश है. पहली पत्नी और बच्चों को छोड़कर वो रिंकी के साथ एक साल से ठाकुरपुर में रहता था. घटनास्थल पर कुदाल के साथ तीन जूठी थालियां ये शक पैदा कर रही हैं कि दो के अलावा उनकी जान पहचान का कोई तीसरा शख्स भी वहां पर रुका था, जिस पर हत्या का शक जताया जा रहा है. ऐसा लग रहा है, जैसे अपराधी जान-पहचान का फायदा उठाकर वहां पर रात में रुका और दोनों के सो जाने के बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ चौरी चौरा रचना मिश्रा ने बताया कि गुलरिहा के सरहरी के ठाकुरपुर के गड़हिया टोला में दो लोगों की हत्या की सूचना मिली. डॉग स्क्वायड के साथ टीम जांच कर रही है. पता चला है कि अमरजीत रिंकी के साथ एक साल से यहां पर रह रहा था. मौका-ए-वारदात पर एक फावड़ा मिला है. पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है, जिससे ये पता चल सके कि आखिरकार हत्या की वजह क्या थी.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में ब्लॉक प्रमुख के भाई की हत्या, खेत में मिला शव
'मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्रवाई'
सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि रीमा गौड़ उर्फ रिंकी नाम की महिला एक साल से अमरजीत के साथ लिव इन में रह रही थी. रीमा की पहले दो शादी हो चुकी थी. अमरजीत की भी पहले से एक पत्नी और दो बच्चे हैं. रीमा की यह तीसरी शादी है. पहले पति की मौत के बाद दूसरे पति को छोड़कर रीमा अमरजीत के साथ रह रही थी. उन्होंने बताया कि घटना का कारण अभी पता नहीं चला है. दोनों ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.