ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधी कार्यक्रम, इन लोगों ने किया दान - ram mandir construction

अयोध्या में बनने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का कार्यक्रम पूरे देश में शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने 1 लाख 25 हजार रुपए का सहयोग किया है.

gorakhpur
राम मंदिर निर्माण के लिए दान
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:52 PM IST

गोरखपुरः अयोध्या में बनने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का कार्यक्रम पूरे देश में शुरू हो चुका है. राम भक्त यथासंभव धनराशि भेंटकर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की राह आसान करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में समर्पण निधि के तहत पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने 1 लाख 25 हजार रुपए का सहयोग किया है. उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला ने भी इस पुनीत कार्य में अपने प्रभु श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 25 हजार रुपये का सहयोग किया है.

इन लोगों ने भी किया दान
इस दौरन शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बड़े संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण की यह सफलता मिली है. इस सफलता से राम भक्तों में खुशियों का माहौल है. भक्त खुशियों से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विहिप और बीजेपी दोनों इस अभियान में जुटे हैं, तो इसके लिए टोली प्रमुख भी बनाकर धन संग्रह के अभियान को चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देना बेहद ही पुनीत कार्य है. मंदिर का निर्माण धर्म, संस्कृति और भगवान राम के प्रति अटूट श्रद्धा को पूरी दुनिया में स्थापित करने का काम करेगा. धन संग्रह अभियान भी लोगों को एक सूत्र में जोड़ेगा. इस दौरान वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने भी राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए 2 लाख का सहयोग किया. इसके अलावा वरिष्ठ व्यापारी नीरज मातनहेलिया ने भी 2 लाख, अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने 1 लाख 21 हजार रुपए का दान किया.

RSS के सेवा प्रमुख को सौंपा चेक
दानदाताओं ने धनराशि चेक के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख डॉ राजेश चन्द्र गुप्त को सौंपा. यह जानकारी राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल के मीडिया प्रभारी सतीश त्रिपाठी ने दी.

गोरखपुरः अयोध्या में बनने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का कार्यक्रम पूरे देश में शुरू हो चुका है. राम भक्त यथासंभव धनराशि भेंटकर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की राह आसान करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में समर्पण निधि के तहत पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने 1 लाख 25 हजार रुपए का सहयोग किया है. उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला ने भी इस पुनीत कार्य में अपने प्रभु श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 25 हजार रुपये का सहयोग किया है.

इन लोगों ने भी किया दान
इस दौरन शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बड़े संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण की यह सफलता मिली है. इस सफलता से राम भक्तों में खुशियों का माहौल है. भक्त खुशियों से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विहिप और बीजेपी दोनों इस अभियान में जुटे हैं, तो इसके लिए टोली प्रमुख भी बनाकर धन संग्रह के अभियान को चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देना बेहद ही पुनीत कार्य है. मंदिर का निर्माण धर्म, संस्कृति और भगवान राम के प्रति अटूट श्रद्धा को पूरी दुनिया में स्थापित करने का काम करेगा. धन संग्रह अभियान भी लोगों को एक सूत्र में जोड़ेगा. इस दौरान वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने भी राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए 2 लाख का सहयोग किया. इसके अलावा वरिष्ठ व्यापारी नीरज मातनहेलिया ने भी 2 लाख, अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने 1 लाख 21 हजार रुपए का दान किया.

RSS के सेवा प्रमुख को सौंपा चेक
दानदाताओं ने धनराशि चेक के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख डॉ राजेश चन्द्र गुप्त को सौंपा. यह जानकारी राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल के मीडिया प्रभारी सतीश त्रिपाठी ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.