गोरखपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर दिन-रात जुटे हुए हैं. उनके हौसले और समर्पण को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. ऐसे ही गोरखपुर के मशहूर यूरोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप मणि त्रिपाठी हैं, जो न सिर्फ संकट की इस घड़ी में मरीजों के इलाज में जुटे हैं, बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 लाख 51 हजार का दान किया है.
डॉ. दिलीप मणि त्रिपाठी गोरखपुर के ऐसे डॉक्टरों में शुमार हैं, जो पैसे के अभाव में किसी भी मरीज को इलाज से वंचित नहीं रखते. संकट की इस घड़ी में डॉ. दिलीप मणि अपने सहयोगी डॉक्टरों के साथ जरूरतमंद मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं. इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 51 हजार की राशि दान की है.
उनके इस प्रयास की जिला प्रशासन से लेकर डॉक्टर समूह में चर्चा है. डॉ. मणि ने कहा कि वह अपने प्रोफेशन से जो मदद करते हैं. वह एक निरंतर प्रक्रिया है, लेकिन जब राष्ट्र को संकट से उबारने के लिए मदद की जरूरत हो तो फिर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: चोरी छिपे शराब बेचने पर हुई कार्रवाई, आबकारी विभाग ने सील की दुकानें