गोरखपुर: ऑक्सीजन को लेकर चल रहे हाहाकार के बीच में जनपद में जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी न हो. जिसे ध्यान में रखते हुए एचयूएल फर्टिलाइजर और रेलवे में पड़े हुए खाली सिलेंडरों को मंगाकर स्टोर करना शुरू कर दिया है. डीएम के निर्देशों पर एचयूएल फर्टिलाइजर से 26 और यांत्रिक कारखाना रेलवे से 50 खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को लाया गया.
कचहरी क्लब मैदान में बने कलेक्टर कर्मचारी भवन में डीएम के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर एचयूएल फर्टिलाइजर और यांत्रिक कारखाना रेलवे में खाली पड़े ऑक्सीजन के सिलेंडरों को संग्रह किया जा रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर हो रही कालाबाजारी को रोकने के साथ ही जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसलिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. बकायदा तहसील सदर के संग्रह अमीनो की ड्यूटी लगाई गई है और 1-1 सिलेंडरों को रजिस्टर में मेंटेन कर रखा जा रहा है.
इस संबंध में तहसील सदर के संग्रह अमीन आफताब आलम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विभिन्न स्थानों से खाली सिलेंडरों को यहां पर रखा जा रहा है. जिसे जनपद के विभिन्न अस्पतालों और जरूरतमंद लोगों को डीएम के निर्देश पर दिया जाएगा. यहां से लोग खाली सिलेंडर लेकर ऑक्सीजन भरवाने के बाद उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने से हो रही मौतेंः सांसद कौशल किशोर