गोरखपुर: आलू और प्याज की आसमान छूती कीमतों ने लोगों को मुश्किलों में डाल दिया है. थोक बाजार में आलू और प्याज के दाम बढ़ने से फुटकर बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला है. फुटकर बाजार में जहां आलू 45 से 50 रुपए तो वहीं प्याज की कीमतें 75-80 रुपए हो गई हैं. ऐसे में आम आदमी की मुश्किलों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए मंडी की पांच दुकानों पर थोक रेट में आलू 35 रुपए प्रतिकिलो, तो वहीं प्याज 55 रुपए प्रतिकिलो की दर पर आमजन के लिए उपलब्ध कराकर उन्हें राहत दी है.
दरअसल, पूरे देश और उत्तर प्रदेश में आलू और प्याज के बढ़े दामों ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में हर आम और खास परेशान है. फुटकर बाजार में जहां आलू 45 से 50 रुपए, तो वहीं प्याज 80 रुपए प्रतिकिलो हो गया है. यही वजह है कि लोगों ने आलू-प्याज की खरीद में कटौती कर दी है. महीने के बजट पर आलू-प्याज के दाम भारी पड़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने थोक मंडी में ही आमजन की सुविधा के लिए आलू 35 रुपए और प्याज 55 रुपए प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध कराए हैं. जिसके बाद से गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन महेवा सब्जी मंडी में पांच दुकानों पर आलू 35 और 55 रुपए प्रतिकिलो प्याज मिल रहा है.
महेवा मंडी में जिन पांच थोक दुकानों पर आलू-प्याज निर्धारित रेट पर मिलेंगे. उनमें मेसर्स ईशा मोहम्मद एंड कंपनी दुकान संख्या बी-7, मेसर्स आरिफ हुसैन आसिफ हुसैन दुकान संख्या बी-6, मेसर्स अली कदर उर्फ भेल्लन दुकान संख्या बी- 6, मेसर्स गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी दुकान संख्या डी- 2, मैसर्स कलीम अहमद एंड कंपनी दुकान संख्या सी- 86 है. आलू और प्याज के दामों के बारे में जो जानकारी दी गई, उस हिसाब से महेवा मंडी में प्याज 70 से 72 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. आलू 45 से 50 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. इसी क्रम में मंडी समिति के 5 बड़ी दुकानों को चिन्हित किया गया है. उनके स्टाफ को वेरीफाई किया गया. यह प्रयास किया जा रहा है कि थोक रेट से प्रति किलो 1 से 2 रुपए ज्यादा फुटकर दामों पर मंडी में ही आलू और प्याज का विक्रय किया जा सके. सीमित समय में ही यहां पर आलू प्याज उपलब्ध रहेंगे. हमारी जनता से अपील है कि सामाजिक दूरी के तहत कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आलू और प्याज की खरीदारी की जाए.