गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिग्विजय नाथ पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें लोगों को भ्रष्टचार के मॉडल बताती थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल को भ्रष्टचार से मुक्त होकर सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में मना रही है. वहीं, सीएम योगी ने जनपद को 2604 करोड़ रुपये से अधिक की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
-
महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी, गोरखपुर में ₹2,604 करोड़ की 727 विकास परियोजनाओं एवं 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 'Health ATM' के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/gmQ1HzSNp8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी, गोरखपुर में ₹2,604 करोड़ की 727 विकास परियोजनाओं एवं 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 'Health ATM' के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/gmQ1HzSNp8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2023महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी, गोरखपुर में ₹2,604 करोड़ की 727 विकास परियोजनाओं एवं 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 'Health ATM' के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/gmQ1HzSNp8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2023
गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पार्क में भीषण गर्मी के बीच पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि मोदी के 9 साल के कार्यकाल को बीजेपी सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए मना रही है. सीएम ने बीजेपी सरकार को भ्रष्टचार मुक्त प्रशासन देने वाली सरकार बताया. सीएम ने कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने खुद अपनी सरकार के भ्रष्टचार के मॉडल को लोगों को बताया था. जिसमें एक रुपये में कैसे अस्सी पैसा बिचौलिए खा जाते थे.
सीएम योगी ने कहा है कि राम राज्य की पहली शर्त है 'सेवा', यही सेवा का भाव भारत को श्रेष्ठ बनाने में जुटे पीएम मोदी में देखी जा सकती है. मत, मजहब, सम्प्रदाय, भाषा, क्षेत्र से परे हम सबमें एक ही भाव होना चाहिए. यह है मेरा भारत महान का भाव. हमारा कर्म एक भारत, श्रेष्ठ भारत को समर्पित होना चाहिए. दी. सीएम ने कहा कि 9 साल के यशस्वी कार्यकाल में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नई पहचान दी है. सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की उनकी दृष्टि, उनके मॉडल का आज दुनिया अनुसरण कर रही है. विकास की लंबी छलांग लगाने के लिए पीएम मोदी का एजेंडा, हर नागरिक का एजेंडा होना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए. विरासत विकास की प्रक्रिया से जुड़ता दिखना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश को यह नई दृष्टि मिली है. सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हासिल जनहित की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों का सिलसिलेवार जिक्र भी किया. सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश में 48 करोड़ लोगों के जीरो बैलेंस पर जन धन अकाउंट खोले गए. इस तरह से उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ लोगों का जन धन खाता खुला. सीएम ने कहा कि देश में 10 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ लोगों के व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए. देश में 3.5 करोड़ लोगों को तथा उत्तर प्रदेश में 54 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों ने सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश के 54 लाख गरीबों को आवास नहीं दे सकी थी. जबकि गरीबों के सिर पर छत की व्यवस्था पीएम मोदी ने की. देश में 50 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. इसी तरह देश में 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को बीते सवा तीन सालों से मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है.
सीएम योगी ने कहा वैश्विक मंचों पर आज भारत का सम्मान हो रहा है. भारत के स्वतंत्र होने से एक दिन पूर्व पाकिस्तान बन गया था. लेकिन आज भारत-पाकिस्तान के बीच का फर्क पूरी दुनिया देख रही है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज का भारत अपने नागरिकों के लिए फ्री टेस्ट, उपचार, वैक्सीन की व्यवस्था करता है. 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देता है. वहीं, पाकिस्तान में एक किलो आटा के लिए छीनाझपटी होती है. भारत में खुशहाली व समृद्धि है. जबकि पाकिस्तान के लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं.