गोरखपुर: जनपद में एक महीने चलने वाले मेले के दौरान मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई. दरअसल मान्यता के अनुसार जो श्रद्धालु किसी कारणवश मकर संक्रांति के दिन महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी नहीं चढ़ा पाते हैं, वे बुढ़वा मंगल के दिन खिचड़ी चढ़ाते हैं.
इसी के चलते बड़ी संख्या में भक्तों ने सुबह चार बजे से ही लाइन में लगकर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ा कर मनोकामनाएं मांगी.
दरअसल, मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाते हैं. वहीं जो लोग किसी कारण से ऐसा नहीं कर पाते वह आज मंदिर में जाकर खिचड़ी चढ़ाते हैं.
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई. मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिले के सभी आलाधिकारी भी लगातार भ्रमण करते रहे.
इस मौके पर डीआईजी रेंज राजेश मोडक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता और क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.