ETV Bharat / state

अयोध्या के दीपोत्सव में राम और श्याम की गूंजेंगी स्वर लहरियां

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुलाए जाने से गोरखपुर दोनों भाई बेहद खुश हैं. इस दौरान दोनों भाई भगवान राम और अयोध्या नगरी के बखान से जुड़े स्वरचित गीतों को प्रस्तुत करेंगे.

अयोध्या के दीपोत्सव में राम और श्याम की गूंजेंगी स्वर लहरियां
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:18 PM IST

गोरखपुर: अयोध्या में दीपावली के पावन पर्व को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार जहां 5.50 लाख दीप जलाकर दुनिया में अयोध्या और भगवान राम की महत्ता का बड़ा संदेश देने जा रही है. वहीं इस अवसर पर आयोजित होने वाले सुर और संगीत के मंच से जिले के दो युवा गायक राम और श्याम अपनी स्वर लहरियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे.

अयोध्या के दीपोत्सव में राम और श्याम की गूंजेंगी स्वर लहरियां

संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश की तरफ से इन्हें आमंत्रित किया गया है. इस दौरान दोनों भाई भगवान राम और अयोध्या नगरी के बखान से जुड़े स्वरचित गीतों को प्रस्तुत करेंगे. ये दोनों कलाकार 24 अक्टूबर अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे. जो 26 अक्टूबर के भव्य समारोह तक जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दीपोत्सव को योगी सरकार ने दिया राज्य मेला का दर्जा

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में दोनों भाई करेंगे स्वरचित गीतों को प्रस्तुत
राम और श्याम दोनों सगे भाई हैं. राम बड़ा और श्याम छोटा है. इसके साथ ही दोनों के कंठ में मां सरस्वती का साक्षात वास है. बड़ा भाई राम जब हारमोनियम पर संगीत के लिए सुर पिरोना शुरू करता है.

वहीं छोटा भाई श्याम अपने मधुर कंठ से भगवान भोलेनाथ के भजन और राजा दशरथ के चारों पुत्रों का सरयू नदी में स्नान करते हुए होने वाली हटखेलियों का गायन से प्रस्तुतिकरण करता है. दोनों के गायन से पूरा माहौल झंकृत हो उठता है.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुलाये जाने से दोनों भाई बेहद खुश हैं. इन्हें संगीत की शिक्षा और संस्कार इनके पिता हरिप्रसाद सिंह से मिली हुई है. पिता गायन और वादन के क्षेत्र में गोरखपुर शहर ही नहीं देश के सुपरिचित चेहरों में से एक हैं. पिता के लिखे गीतों को दोनों बच्चे अयोध्या के मंच से प्रस्तुत करेंगे.

दोनों बच्चे देश ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन विभिन्न मंचों से कर चुके हैं, लेकिन अयोध्या में प्राप्त अवसर सौभाग्य की बात है. मेरे दोनों बच्चे अपनी नगरी में ही जाकर गीत-संगीत का प्रदर्शन करेंगे तो गोरखपुर की शान उस मंच से पूरे देश में झलक उठेगी.
-हरिप्रसाद सिंह, पिता

गोरखपुर: अयोध्या में दीपावली के पावन पर्व को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार जहां 5.50 लाख दीप जलाकर दुनिया में अयोध्या और भगवान राम की महत्ता का बड़ा संदेश देने जा रही है. वहीं इस अवसर पर आयोजित होने वाले सुर और संगीत के मंच से जिले के दो युवा गायक राम और श्याम अपनी स्वर लहरियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे.

अयोध्या के दीपोत्सव में राम और श्याम की गूंजेंगी स्वर लहरियां

संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश की तरफ से इन्हें आमंत्रित किया गया है. इस दौरान दोनों भाई भगवान राम और अयोध्या नगरी के बखान से जुड़े स्वरचित गीतों को प्रस्तुत करेंगे. ये दोनों कलाकार 24 अक्टूबर अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे. जो 26 अक्टूबर के भव्य समारोह तक जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दीपोत्सव को योगी सरकार ने दिया राज्य मेला का दर्जा

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में दोनों भाई करेंगे स्वरचित गीतों को प्रस्तुत
राम और श्याम दोनों सगे भाई हैं. राम बड़ा और श्याम छोटा है. इसके साथ ही दोनों के कंठ में मां सरस्वती का साक्षात वास है. बड़ा भाई राम जब हारमोनियम पर संगीत के लिए सुर पिरोना शुरू करता है.

वहीं छोटा भाई श्याम अपने मधुर कंठ से भगवान भोलेनाथ के भजन और राजा दशरथ के चारों पुत्रों का सरयू नदी में स्नान करते हुए होने वाली हटखेलियों का गायन से प्रस्तुतिकरण करता है. दोनों के गायन से पूरा माहौल झंकृत हो उठता है.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुलाये जाने से दोनों भाई बेहद खुश हैं. इन्हें संगीत की शिक्षा और संस्कार इनके पिता हरिप्रसाद सिंह से मिली हुई है. पिता गायन और वादन के क्षेत्र में गोरखपुर शहर ही नहीं देश के सुपरिचित चेहरों में से एक हैं. पिता के लिखे गीतों को दोनों बच्चे अयोध्या के मंच से प्रस्तुत करेंगे.

दोनों बच्चे देश ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन विभिन्न मंचों से कर चुके हैं, लेकिन अयोध्या में प्राप्त अवसर सौभाग्य की बात है. मेरे दोनों बच्चे अपनी नगरी में ही जाकर गीत-संगीत का प्रदर्शन करेंगे तो गोरखपुर की शान उस मंच से पूरे देश में झलक उठेगी.
-हरिप्रसाद सिंह, पिता

Intro:अयोध्या में होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए ,स्पेशल खबर है यह...

गोरखपुर। अयोध्या में दीपावली के पावन पर्व को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार जहां 5:50 लाख दीप जलाकर दुनिया में अयोध्या और भगवान राम की महत्ता का बड़ा संदेश देने जा रही है, तो इस अवसर पर आयोजित होने वाले सुर और संगीत के मंच से गोरखपुर के दो युवा गायक राम और श्याम अपनी स्वर लहरियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश की तरफ से इन्हें आमंत्रित किया गया है। जहां पर यह भगवान राम और अयोध्या नगरी के बखान से जुड़े स्वरचित गीतों को प्रस्तुत करेंगे। यह दोनों कलाकारों आज यानि 24 अक्टूबर से अपनी प्रस्तुति अयोध्या में देंगे जो 26 अक्टूबर के भव्य समारोह तक जारी रहेगी।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, ओपनिंग और क्लोजिंग पीटीसी के साथ है। इसमें वॉइस ओवर देने से कलाकारों की जो गायन प्रतिभा है वह खत्म हो जाएगी। ऐसे में मेरा सुझाव है कि उनके गायन को इस पैकेज का हिस्सा बने रहने दें।...बाकी डेस्क जो निर्णय करेगा वह उचित ही होगा....


Body:राम और श्याम दोनों सगे भाई हैं। राम बड़ा तो श्याम छोटा है। दोनों के गले में मां सरस्वती का साक्षात वास है। बड़ा भाई राम जब हारमोनियम पर संगीत के लिए सुर पिरोना शुरू करता है तो छोटा भाई श्याम अपने मधुर कंठ से भगवान भोलेनाथ के भजन और राजा दशरथ के चारों पुत्रों का सरयू नदी में स्नान करते हुए होने वाली हटखेलियों का ऐसा गायन प्रस्तुत करता है की पूरा माहौल ही झंकृत हो उठता है। अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिले बुलावे से यह बेहद खुश हैं। इन्हें संगीत की शिक्षा और संस्कार इनके पिता हरिप्रसाद सिंह से मिली हुई है जो गायन और वादन के क्षेत्र में गोरखपुर शहर ही नहीं देश के सुपरिचित चेहरों में से एक हैं। इन्हीं की लिखी गीत को इनके बच्चे अयोध्या के मंच से प्रस्तुत करेंगे।

बाइट--राम सिंह, गायक, पैकेज के क्रम की पहली बाइट
बाइट--श्याम सिंह, गायक, दूसरी बाइट
बाइट--हरि प्रसाद सिंह, पिता


Conclusion:एक पिता के लिए इससे ज्यादा सुखद पल और कुछ नहीं हो सकता जब उसके बच्चे दुनिया में ध्रुव तारे की तरह चमक बिखेर रहे हों। हरिप्रसाद सिंह कहते हैं कि उनके दोनों बच्चे देश ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन विभिन्न मंचों से कर चुके हैं। लेकिन अयोध्या में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है वह सौभाग्य की बात है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि उनके बच्चों का नाम राम और श्याम है और यह लोग अपनी नगरी में ही जाकर अपने संगीत और गीत कौशल का प्रदर्शन जब करेंगे तो गोरखपुर की शान उस मंच से पूरे देश में झलक उठेगी।

बाइट--हरि प्रसाद सिंह, राम-श्याम के पिता

क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.