गोरखपुर: अयोध्या में दीपावली के पावन पर्व को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार जहां 5.50 लाख दीप जलाकर दुनिया में अयोध्या और भगवान राम की महत्ता का बड़ा संदेश देने जा रही है. वहीं इस अवसर पर आयोजित होने वाले सुर और संगीत के मंच से जिले के दो युवा गायक राम और श्याम अपनी स्वर लहरियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे.
संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश की तरफ से इन्हें आमंत्रित किया गया है. इस दौरान दोनों भाई भगवान राम और अयोध्या नगरी के बखान से जुड़े स्वरचित गीतों को प्रस्तुत करेंगे. ये दोनों कलाकार 24 अक्टूबर अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे. जो 26 अक्टूबर के भव्य समारोह तक जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दीपोत्सव को योगी सरकार ने दिया राज्य मेला का दर्जा
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में दोनों भाई करेंगे स्वरचित गीतों को प्रस्तुत
राम और श्याम दोनों सगे भाई हैं. राम बड़ा और श्याम छोटा है. इसके साथ ही दोनों के कंठ में मां सरस्वती का साक्षात वास है. बड़ा भाई राम जब हारमोनियम पर संगीत के लिए सुर पिरोना शुरू करता है.
वहीं छोटा भाई श्याम अपने मधुर कंठ से भगवान भोलेनाथ के भजन और राजा दशरथ के चारों पुत्रों का सरयू नदी में स्नान करते हुए होने वाली हटखेलियों का गायन से प्रस्तुतिकरण करता है. दोनों के गायन से पूरा माहौल झंकृत हो उठता है.
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुलाये जाने से दोनों भाई बेहद खुश हैं. इन्हें संगीत की शिक्षा और संस्कार इनके पिता हरिप्रसाद सिंह से मिली हुई है. पिता गायन और वादन के क्षेत्र में गोरखपुर शहर ही नहीं देश के सुपरिचित चेहरों में से एक हैं. पिता के लिखे गीतों को दोनों बच्चे अयोध्या के मंच से प्रस्तुत करेंगे.
दोनों बच्चे देश ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन विभिन्न मंचों से कर चुके हैं, लेकिन अयोध्या में प्राप्त अवसर सौभाग्य की बात है. मेरे दोनों बच्चे अपनी नगरी में ही जाकर गीत-संगीत का प्रदर्शन करेंगे तो गोरखपुर की शान उस मंच से पूरे देश में झलक उठेगी.
-हरिप्रसाद सिंह, पिता