गोरखपुरः जनपद के सरस्वती कन्या महाविद्यालय भटहट में आयोजित स्वागत समारोह में सत्र 2019- 20 में नामांकित प्रशिक्षु डीएलएड एवं बीएड के छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक इरफान हुसैन एवं विशिष्ट अतिथि सतीश उपाध्याय रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गुंजायमान हो गया. मिस्टर तथा मिस फ्रेशर के कड़े मुकाबले में निर्णायकों ने विशाल गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर और स्नेहा यादव को मिस फ्रेशर चुना. मुख्य अतिथि ने विशाल को मिस्टर फ्रेशर शिल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि इरफान हुसैन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया. महाविद्यालय परिवार इस नारे को चरितार्थ करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उनको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर और मंच मिलना चाहिए. महाविद्यालय के निदेशक मनमोहन यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर सुरेश यादव, मनोज विश्वकर्मा, जयप्रकाश यादव, चित्रा सिंह, सुदर्शन राजभर, जितेंद्र सिंह, नीलम यादव सरिता मिश्रा, कुन्दल सिंह, सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल पहुंचे अयोध्या