गोरखपुर : जिले के गीडा थाना क्षेत्र में शनिवार को तेनुआ टोल प्लाजा के पास हरियाणा के भिवानी से यात्रियों को लेकर बलिया जा रही एक प्राइवेट एसी बस में अचानक आग लग गई. हादसा उस वक्त हुआ जब चालक बस को खड़ी कर यात्रियों को उतार रहा था. चलती बस में यह घटना होती तो कई यात्रियों की जान भी जा सकती थी. इस दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ हालांकि यात्रियों के सभी सामान जल गए. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
दिन में ढाई बजे के लगभग यह घटना हुई. टोल पर संयोग से मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पा लिया. बस में कुल 44 यात्री बैठे थे. हरियाणा के भिवानी से 44 सवारी बैठाकर बस नंबर HR 61 C 4644 बलिया जा रही थी. बस में गोरखपुर क्षेत्र के लोग भी बैठे थे. बस दिन में ढाई बजे के लगभग तेनुआ टोल पर पहुंची ही थी कि, टोल पर ही सवारी उतारने के दौरान बस में आग लग गई. बस के पिछले हिस्से से आग भड़की.
आग से कोई यात्री तो हताहत नहीं हुआ लेकिन दीवाली की खरीदारी करके घर जा रहे लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. सामान जलने के कारण सवारी रोते-बिलखते नजर आए. टोल पर जीआइसीएल कंपनी की मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया. गीडा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. सभी सवारी सुरक्षित हैं. यात्रियों के सभी सामान जल गए. किसी तरह से यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सवारी का इंतजाम किया गया.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घर में बना रखा था दोने-पत्तल का गोदाम, एक की मौत