ETV Bharat / state

Gorakhpur News: प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर पहुंचा प्रेमी, मोहल्ले वालों ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया - थानाध्यक्ष सुधीर सिंह

गोरखपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से बुर्का पहनकर मिलने पहुंच गया. यहां मोहल्ले वालों ने दबोचकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

3
3
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:33 PM IST

बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक.

गोरखपुर: कहते हैं कि इश्क का जुनून जब सिर चढ़कर बोलता है तो प्रेमी और प्रेमिका किसी भी हद तक जाकर कोई फैसला ले लेते हैं. गोरखपुर जनपद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके मोहल्ले में बुर्का पहन कर पहुंच गया. उसकी चाल ढाल पर मुहल्लों वालों को शक हुआ. यह कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष लग रहा है. जिसके बाद मोहल्ले के युवकों ने उसे रोककर पूछताछ की. जहां उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पूरा मामला चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार की है. चौरी चौरा थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि यहां सोमवार की शाम पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक युवक अंसार खान अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके मोहल्ले में अपनी वेशभूषा बदलकर पहुंच गया. मोहल्ले के युवाओं ने इस प्रेमी युवक को शक के आधार पर दबोच लिया. उसके बाद चौरी चौरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष चौरी चौरा सुधीर सिंह ने कहा है कि युवक के माता-पिता को बुलाया गया है. पूछताछ की जा रही है. युवती के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जिस लड़की से वह प्रेम करता है, उससे ही मिलने आया था. उससे उसका काफी दिनों से बातचीत भी हो रही है. युवती उसके रिश्ते में भी आती है. वह अक्सर छिप-छिप कर उससे मिला करता था. लेकिन इस बीच मुलाकात में काफी समय हो गया था. वह पिपराइच से चौरी चौरा पहुंचने के बाद बाजार से बुर्का खरीदा. इसके बाद अपनी प्रेमिका से मिलने उसेक मुहल्ले में पहुंच गया. लेकिन उसके प्रेम की राह में मोहल्ले के कुछ युवक और लोग रोड़ा बन गए. नहीं तो वह अभी तक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच जाता. उसे नहीं मालूम था कि वह इस तरह पकड़ा जाएगा और पुलिस के हवाले हो जाएगा. उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं है. वह अपने प्रेम के प्रति सच्चा है वह अपने प्रेम को पाने के लिए ऐसे ना जाने कितने प्रयास कर सकता है.

यह भी पढ़ें- बरेली में मंदिर परिसर में हिंदू महिला संग बैठे मुस्लिम युवक की पिटाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें- Murder in Kanpur: पत्नी की हत्‍या कर घर के आंगन में किया दफन, ऐसे खुला राज

बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक.

गोरखपुर: कहते हैं कि इश्क का जुनून जब सिर चढ़कर बोलता है तो प्रेमी और प्रेमिका किसी भी हद तक जाकर कोई फैसला ले लेते हैं. गोरखपुर जनपद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके मोहल्ले में बुर्का पहन कर पहुंच गया. उसकी चाल ढाल पर मुहल्लों वालों को शक हुआ. यह कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष लग रहा है. जिसके बाद मोहल्ले के युवकों ने उसे रोककर पूछताछ की. जहां उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पूरा मामला चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार की है. चौरी चौरा थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि यहां सोमवार की शाम पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक युवक अंसार खान अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके मोहल्ले में अपनी वेशभूषा बदलकर पहुंच गया. मोहल्ले के युवाओं ने इस प्रेमी युवक को शक के आधार पर दबोच लिया. उसके बाद चौरी चौरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष चौरी चौरा सुधीर सिंह ने कहा है कि युवक के माता-पिता को बुलाया गया है. पूछताछ की जा रही है. युवती के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जिस लड़की से वह प्रेम करता है, उससे ही मिलने आया था. उससे उसका काफी दिनों से बातचीत भी हो रही है. युवती उसके रिश्ते में भी आती है. वह अक्सर छिप-छिप कर उससे मिला करता था. लेकिन इस बीच मुलाकात में काफी समय हो गया था. वह पिपराइच से चौरी चौरा पहुंचने के बाद बाजार से बुर्का खरीदा. इसके बाद अपनी प्रेमिका से मिलने उसेक मुहल्ले में पहुंच गया. लेकिन उसके प्रेम की राह में मोहल्ले के कुछ युवक और लोग रोड़ा बन गए. नहीं तो वह अभी तक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच जाता. उसे नहीं मालूम था कि वह इस तरह पकड़ा जाएगा और पुलिस के हवाले हो जाएगा. उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं है. वह अपने प्रेम के प्रति सच्चा है वह अपने प्रेम को पाने के लिए ऐसे ना जाने कितने प्रयास कर सकता है.

यह भी पढ़ें- बरेली में मंदिर परिसर में हिंदू महिला संग बैठे मुस्लिम युवक की पिटाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें- Murder in Kanpur: पत्नी की हत्‍या कर घर के आंगन में किया दफन, ऐसे खुला राज

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.