गोरखपुर: गुरुवार की देर रात गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट में खाना पैक कराने को लेकर वकील के भेष में आए 4 से 5 लोगों ने जमकर मारपीट की. आरोपी नशे में बताए जा रहे हैं. कर्मचारियों से जब इन आरोपियों ने मारपीट की तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही वहीं आरोपी मारपीट पर उतारू थे.
घटना कैंट थाना क्षेत्र के रंगरेजा रेस्टोरेंट की है. जानकारी के मुताबिक, देर रात रेस्टोरेंट से खाना फ्री में ले जाने को लेकर हंगामा और मारपीट हुई. 4 हजार रुपए का खाना पैक कराने के बाद उपद्रवी बगैर पेमेंट दिए जाने लगे. इसी को लेकर कर्मचारियों से विवाद और मारपीट हो गई. कर्मचारियों ने चार आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी.
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वकीलों की ड्रेस में आए लोगों ने कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. देर रात तक सुलह-समझौते का प्रयास चलता रहा.
मौके पर कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा है कि मामले में तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले भी इस तरह का मामला कैंट थाना क्षेत्र के ही रामगढ़ ताल क्षेत्र स्थित चौका चूल्हा रेस्टोरेंट में करीब 3 माह पहले सामने आया था. उपद्रवी युवकों ने ऐसी ही घटना अंजाम दी थी.
ये भी पढ़ेंः बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से IT अधिकारियों ने 5 घंटे की पूछताछ, पूछे 25 सवाल