ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने 70 साल की महिला पर फेंका तेजाब, गंभीर रूप से झुलसी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गोरखपुर के गीडा इलाके में एक बुजुर्ग महिला पर बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब (Gorakhpur woman acid attack) फेंक दिया. इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है.

्े
ि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 9:10 AM IST

गोरखपुर : जिले के गीडा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने 70 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. महिला के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गई. इस बीच बदमाश फरार हो गए. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है. घटना की गंभीरता को देख एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रात में ही मौके का मुआयना किया. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष समेत एक विशेष टीम को घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं. पुलिस घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पिपरौली चौराहे से घर लौट रही थी महिला : गीडा थाना क्षेत्र के बांसपार गांव निवासी लालमती देवी (70 वर्ष) गुरुवार को पिपरौली चौराहे पर किसी काम से गई थीं. वह घर लौट रहीं थीं. अपने गांव के सड़क पर कुछ दूर आगे बढ़ने पर गुरुवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से उस पर तेजाब फेंक दिया. ज्वलनशील पदार्थ पड़ते ही महिला जोर से चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख बाइक सवार युवक बांसपार गांव से बसुधा होते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल महिला को पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. महिला के कमरे के नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है. महिला को जिला चिकित्सालय गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है.

बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस टीम : एसओ गीडा राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगाई गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. गांव के लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. यह घटना एक्सीडेंटल या किसी दुश्मनी के कारण हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कोई चश्मदीद भी सामने नहीं आया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वहीं बुजुर्ग महिला के साथ घटी इस घटना ने कानून व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के जज की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी से टकराई नील गाय, तीन पुलिसकर्मी घायल

गोरखपुर : जिले के गीडा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने 70 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. महिला के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गई. इस बीच बदमाश फरार हो गए. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है. घटना की गंभीरता को देख एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रात में ही मौके का मुआयना किया. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष समेत एक विशेष टीम को घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं. पुलिस घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पिपरौली चौराहे से घर लौट रही थी महिला : गीडा थाना क्षेत्र के बांसपार गांव निवासी लालमती देवी (70 वर्ष) गुरुवार को पिपरौली चौराहे पर किसी काम से गई थीं. वह घर लौट रहीं थीं. अपने गांव के सड़क पर कुछ दूर आगे बढ़ने पर गुरुवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से उस पर तेजाब फेंक दिया. ज्वलनशील पदार्थ पड़ते ही महिला जोर से चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख बाइक सवार युवक बांसपार गांव से बसुधा होते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल महिला को पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. महिला के कमरे के नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है. महिला को जिला चिकित्सालय गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है.

बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस टीम : एसओ गीडा राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगाई गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. गांव के लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. यह घटना एक्सीडेंटल या किसी दुश्मनी के कारण हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कोई चश्मदीद भी सामने नहीं आया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वहीं बुजुर्ग महिला के साथ घटी इस घटना ने कानून व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के जज की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी से टकराई नील गाय, तीन पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.