गोरखपुर: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में शादी-विवाह की रस्में अब कुछ लोगों के बीच हो रही हैं. मंगलवार को जिले के असरफपुर गांव में ग्राम प्रधान की पहल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ जोड़े ने सात फेरे लिए. सगे संबंधी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह में शामिल हुए.
जिले के भटहट ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा हाफिज नगर निवासी गंगा निषाद के 23 वर्षीय पुत्र दिनेश का विवाह पड़ोसी गांव असरफपुर निवासी गोबरी सहानी की पुत्री शकुंतला से एक वर्ष पहले 12 जून 2020 को तय थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी निरस्त करनी पड़ी.
घर में परिवारिक दिक्कत होने पर लड़के के पिता प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश निषाद से मिले और अपनी मजबूरियों को बताया. इस पर प्रधान प्रतिनिधि ने लॉकडाउन के पालन का शर्त रखा और विवाह कराने की पहल की.
मंगलवार की रात दूल्हा सहित पांच लोग बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे. दूल्हन के घर बने मण्डप में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुऐ पण्डित ने मंत्र उच्चारण के बीच विवाह सम्पन्न करवाया. वर-वधू ने रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिये. इस दौरान सभी ने मास्क लगाया हुआ था. लड़का-लड़की पक्ष के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दूल्हा-दूल्हन को आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: मुंबई से लौटे दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 6