ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ रहे मामले, गोरखपुर के गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज - गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर में बढ़ते कोरोना के केस और गांवों से आ रहे मरीजों को देखते हुए, पंचायत राज विभाग जिले के सभी 1352 गांवों को सैनिटाइज करने के साथ स्वच्छता अभियान पर पूरा जोर लगा दिया है. खुद जिले के आला अधिकारियों की टीम गांवों में जाकर इस कार्य को पूर्ण कराने में जुटी हुई है. जो गांव हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं उन गांवों को पंचायती राज विभाग की टीम सैनिटाइज करने के साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है.

गोरखपुर: गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज
गोरखपुर: गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:21 PM IST

गोरखपुर: गांवों में कोरोना अपना पैर तेजी से पसार रहा है. मामला कंट्रोल से बाहर न हो जाए इससे पहले ही अधिकारी सतर्क हो गए हैं. जिले के 1352 गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारी खुद गांवों में जाकर ये कार्य संभाले हुए हैं. अधिकारी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. अब तक 1352 ग्राम पंचायतों में 9 हजार सोडियम हाइपोक्लोराइड के अलावा 32 हजार लीटर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा चुका है. 48 विशेष हॉटस्पॉट केंद्रों पर छिड़काव के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है.


गांवों में भ्रमण के दौरान डीपीआरओ ने लोगों को बताया कि लोग अनावश्यक न घूमें. प्रवासी मजदूर जो होम क्वारन्टाइन किए गए हैं, उनके एंड्रॉयड फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड कराएं. उनसे प्राप्त दो से तीन दिवस के भीतर एक बार फीडबैक का स्वतः परीक्षण अवश्य करें. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में घरों से लोग बाहर न निकलें. मास्क हमेशा लगाए रखें. साबुन से दिन भर में 10 से 12 बार हाथ धोएं.

सोमवार को गोरखपुर के दक्षिणांचल विकासखंड बड़हलगंज के गांव कोल्हुआ और बैलसड़ी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटव के जहां केस मिले वहीं पूर्व में इस क्षेत्र से 2 मौतें भी हो चुकी हैं. जिससे पूरा प्रशासन सकते में आ गया है. इस क्षेत्र पर स्वच्छता का पूरा ध्यान दिया गया. पंचायत राज विभाग के मुखिया जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर सुबह 7:00 से 10:00 बजे के मध्य सैनिटाइज का कार्य कराने का जहां निर्देश दिए. वहीं खुद इस अभियान में जुटे नजर आते हैं. उन्होंने गांव में किये जा रहे ऐसे कार्यों को कंट्रोल रूम को भी बताने का आग्रह किया. साथ ही किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन से भी सूचित करने की अपील की.

गोरखपुर: गांवों में कोरोना अपना पैर तेजी से पसार रहा है. मामला कंट्रोल से बाहर न हो जाए इससे पहले ही अधिकारी सतर्क हो गए हैं. जिले के 1352 गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारी खुद गांवों में जाकर ये कार्य संभाले हुए हैं. अधिकारी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. अब तक 1352 ग्राम पंचायतों में 9 हजार सोडियम हाइपोक्लोराइड के अलावा 32 हजार लीटर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा चुका है. 48 विशेष हॉटस्पॉट केंद्रों पर छिड़काव के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है.


गांवों में भ्रमण के दौरान डीपीआरओ ने लोगों को बताया कि लोग अनावश्यक न घूमें. प्रवासी मजदूर जो होम क्वारन्टाइन किए गए हैं, उनके एंड्रॉयड फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड कराएं. उनसे प्राप्त दो से तीन दिवस के भीतर एक बार फीडबैक का स्वतः परीक्षण अवश्य करें. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में घरों से लोग बाहर न निकलें. मास्क हमेशा लगाए रखें. साबुन से दिन भर में 10 से 12 बार हाथ धोएं.

सोमवार को गोरखपुर के दक्षिणांचल विकासखंड बड़हलगंज के गांव कोल्हुआ और बैलसड़ी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटव के जहां केस मिले वहीं पूर्व में इस क्षेत्र से 2 मौतें भी हो चुकी हैं. जिससे पूरा प्रशासन सकते में आ गया है. इस क्षेत्र पर स्वच्छता का पूरा ध्यान दिया गया. पंचायत राज विभाग के मुखिया जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर सुबह 7:00 से 10:00 बजे के मध्य सैनिटाइज का कार्य कराने का जहां निर्देश दिए. वहीं खुद इस अभियान में जुटे नजर आते हैं. उन्होंने गांव में किये जा रहे ऐसे कार्यों को कंट्रोल रूम को भी बताने का आग्रह किया. साथ ही किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन से भी सूचित करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.