ETV Bharat / state

आठ माह से वेतन के इंतजार में रसोइया सीएम योगी पर भड़कीं, जो मन में आया वो बोलीं - bjp

गोरखपुर में शहर और देहात मिलाकर तीन हजार से ज्यादा रसोइया हैं. जितने स्कूल उतनी रसोइया, इन्हें स्कूल खोलने और बंद करने तक कि जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. मिड डे मील बनाने से लेकर बच्चों को खिलाने और बर्तन को धोकर रखना इनकी ही जिम्मेदारी है, मगर पिछले आठ माह से प्राइमरी स्कूलों में रसोइया का काम करने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिला है.

सीएम योगी पर भड़की रसोइया, जो मन में आया वो बोली
सीएम योगी पर भड़की रसोइया, जो मन में आया वो बोली
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:55 AM IST

गोरखपुर: पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की मंहगाई से जनता बेहद परेशान है. ऐसे में अगर कामकाजी और मानदेय कर्मियों को समय से उनका मानदेय नहीं मिलेगा तो वह सरकार और व्यवस्था के संचालकों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने को मजबूर होते हैं. सीएम सिटी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला रहा है, जहां पिछले आठ माह से प्राइमरी स्कूलों में रसोइया का काम करने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिला है.

मानदेय भी मात्र 15 सौ रुपये महीने का. वह भी सरकार देने में सक्षम नहीं है. रसोइया अपनी समस्या स्कूल के प्रिंसिपल और बीएसए कार्यालय तक पहुंचा रही हैं. लगातार स्कूल में काम भी कर रहीं हैं लेकिन उनकी समस्या और जरूरत पर मंत्री, मुख्यमंत्री किसी का ध्यान ही नहीं है. यही वजह है जब उनके बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो रसोइयों ने सबको खरी-खोटी सुनाई और चुनाव में बीजेपी-योगी को वोट न देने की बात कही.

आठ माह से वेतन के इंतजार में यूपी के रसोइया
गोरखपुर में शहर और देहात मिलाकर तीन हजार से ज्यादा रसोइया हैं. जितने स्कूल उतनी रसोइया, इन्हें स्कूल खोलने और बंद करने तक कि जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. मिड डे मील बनाने से लेकर बच्चों को खिलाने और बर्तन को धोकर रखना इनकी ही जिम्मेदारी है. यह अपने काम मे लापरवाही कर भी नहीं सकती. लेकिन इनका मानदेय देने में बेसिक शिक्षा विभाग और सरकार दोनों लापरवाह बने हुए हैं.

ईटीवी की चौपाल में इनका गुस्सा योगी-मोदी सबके खिलाफ जमकर फूटा. इन्होंने कहा कि जिनके परिवार ही नहीं वह घर-परिवार चलाने के खर्च और जरूरत क्या जाने. वह तो सरकारी खजाने से खा रहे हैं. आजकल पंद्रह सौ रुपये से क्या होने वाला है, लेकिन जो मिलता है उसी से कुछ काम होता है. लेकिन वह भी जब आठ माह से बंद है तो आक्रोश नहीं फूटेगा तो और क्या होगा।




रसोइयों की मांग 21 हजार मानदेय करे सरकार

रसोईयों ने कहा कि वह दिनभर काम करती हैं. एक मजदूर भी एक दिन की मजदूरी चार सौ रुपये पाता है. उन्हें बकाया मानदेय तो सरकार जल्द से जल्द दे ही इसे बढ़ाकर 21 हजार करे नहीं तो वह लोग चुनाव में वोट नहीं देंगे. योगी-बीजेपी का विरोध करेंगे. वह अपनी मांग को हर स्तर पर उठा चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं. काम छोड़ दें तो नौकरी जाने का खतरा अलग.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में जलेंगे मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने दीपक, फैलेगी प्रेम और भाईचारे की रोशनी

ऐसे में परेशान और निराश इन रसोइया को कुछ भी समझ नहीं आता. कर्मचारी संगठन के नेता भी इनके मामले में कुछ नहीं करा पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों को कोई लाभ दे रही है यह रसोइया आग बबूला हो जा रही हैं.

गोरखपुर: पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की मंहगाई से जनता बेहद परेशान है. ऐसे में अगर कामकाजी और मानदेय कर्मियों को समय से उनका मानदेय नहीं मिलेगा तो वह सरकार और व्यवस्था के संचालकों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने को मजबूर होते हैं. सीएम सिटी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला रहा है, जहां पिछले आठ माह से प्राइमरी स्कूलों में रसोइया का काम करने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिला है.

मानदेय भी मात्र 15 सौ रुपये महीने का. वह भी सरकार देने में सक्षम नहीं है. रसोइया अपनी समस्या स्कूल के प्रिंसिपल और बीएसए कार्यालय तक पहुंचा रही हैं. लगातार स्कूल में काम भी कर रहीं हैं लेकिन उनकी समस्या और जरूरत पर मंत्री, मुख्यमंत्री किसी का ध्यान ही नहीं है. यही वजह है जब उनके बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो रसोइयों ने सबको खरी-खोटी सुनाई और चुनाव में बीजेपी-योगी को वोट न देने की बात कही.

आठ माह से वेतन के इंतजार में यूपी के रसोइया
गोरखपुर में शहर और देहात मिलाकर तीन हजार से ज्यादा रसोइया हैं. जितने स्कूल उतनी रसोइया, इन्हें स्कूल खोलने और बंद करने तक कि जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. मिड डे मील बनाने से लेकर बच्चों को खिलाने और बर्तन को धोकर रखना इनकी ही जिम्मेदारी है. यह अपने काम मे लापरवाही कर भी नहीं सकती. लेकिन इनका मानदेय देने में बेसिक शिक्षा विभाग और सरकार दोनों लापरवाह बने हुए हैं.

ईटीवी की चौपाल में इनका गुस्सा योगी-मोदी सबके खिलाफ जमकर फूटा. इन्होंने कहा कि जिनके परिवार ही नहीं वह घर-परिवार चलाने के खर्च और जरूरत क्या जाने. वह तो सरकारी खजाने से खा रहे हैं. आजकल पंद्रह सौ रुपये से क्या होने वाला है, लेकिन जो मिलता है उसी से कुछ काम होता है. लेकिन वह भी जब आठ माह से बंद है तो आक्रोश नहीं फूटेगा तो और क्या होगा।




रसोइयों की मांग 21 हजार मानदेय करे सरकार

रसोईयों ने कहा कि वह दिनभर काम करती हैं. एक मजदूर भी एक दिन की मजदूरी चार सौ रुपये पाता है. उन्हें बकाया मानदेय तो सरकार जल्द से जल्द दे ही इसे बढ़ाकर 21 हजार करे नहीं तो वह लोग चुनाव में वोट नहीं देंगे. योगी-बीजेपी का विरोध करेंगे. वह अपनी मांग को हर स्तर पर उठा चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं. काम छोड़ दें तो नौकरी जाने का खतरा अलग.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में जलेंगे मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने दीपक, फैलेगी प्रेम और भाईचारे की रोशनी

ऐसे में परेशान और निराश इन रसोइया को कुछ भी समझ नहीं आता. कर्मचारी संगठन के नेता भी इनके मामले में कुछ नहीं करा पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों को कोई लाभ दे रही है यह रसोइया आग बबूला हो जा रही हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.