गोरखपुर: शहर को भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सदर सांसद रवि किशन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पूर्वोत्तर रेलवे ने कौवा बाग अंडरपास बनाने का निर्णय लिया था. लगभग 15 करोड़े रुपये की लागत से बन रहे इस अंडरपास का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है.
इस अंडरपास के बनने से हजारों लोगों की राह आसान हो जाएगी. बता दें कि अंडरपास का निर्माण मार्च 2019 तक पूरा होना था, लेकिन क्रॉसिंग के नीचे नमी होने के कारण 13 मीटर बॉक्स जमीन में धस गया, जिससे इस कार्य निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका.
अंतिम चरण में है निर्माण कार्य
- कौवा बाग अंडरपास आम जनता के लिए जल्द ही खोल दिया जाएगा.
- इंजीनियरों ने क्रॉसिंग पर रेल लाइन के नीचे लगभग 43 मीटर लंबा बॉक्स सेट कर दिया है.
- दक्षिणी एप्रोच मार्ग और सेड लगभग बनकर तैयार है, उत्तर की तरफ भी कार्य जोर शोर से चल रहा है.
- जनवरी तक एप्रोच मार्ग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
- एप्रोच मार्ग पर अति आधुनिक सेट लगाने का कार्य जारी है.
- एप्रोच मार्ग के बाहरी हिस्से में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधे भी लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लखनऊ जनसभा में दिखे सीएम योगी के हमशक्ल, बोले- उन्हें अपना गुरू मानता हूं
यह अंडरपास अत्याधुनिक होगा. इसमें दो लेनों से आवागमन होगा. अंडरपास के अंदर पानी न जाए, इसके लिए आधुनिक सेट भी लगाए गए हैं, जो दूर से ही देखने में अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. इस अंडरपास के बनने हजारों लोगों की राह आसान हो जाएगी.
- कैलाश सिंह, चीफ इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे