ETV Bharat / state

राजस्थान से सोडियम हाइपोक्लोराइट की बड़ी खेप पहुंची गोरखपुर

author img

By

Published : May 11, 2020, 7:11 PM IST

24000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा एक टैंकर सोमवार को राजस्थान से यूपी के गोरखपुर पहुंचा. जिसे महापौर सीताराम जायसवाल ने खुद रिसीव किया. कोरोना को लेकर पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. जिसके लिए नगर निगम ने राजस्थान से सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगाया है.

sodium hypochloride
सोडियम हाइपोक्लोराइट

गोरखपुर: सोमवार को 24000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा एक टैंकर राजस्थान से गोरखपुर पहुंचा. जिसे महापौर सीताराम जायसवाल ने रिसीव किया. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. जिसमें हाइपोक्लोराइट का प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी खपत को देखते हुए नगर निगम ने इसके लिए राजस्थान से संपर्क साधा था.

श्रीराम कम्पनी ने दिया निःशुल्क
सोडियम हाइपोक्लोराइट को जलकल परिसर में रखा गया है. इसके भंडारण में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड ने अपना योगदान दिया है. जिसकी ओर से भेजे गए 100 ड्रम में इसे खाली कराया गया है. यह 24 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट श्रीराम कम्पनी की ओर से निःशुल्क नगर निगम को दिया गया है. जिसके लिए महापौर ने प्रदीप कुमार सतानी और आलोक मिश्रा का आभार व्यक्त किया है. साथ ही एचयूआरएल कम्पनी के वीके दीक्षित का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने 100 खाली ड्रम उपलब्ध कराए.

शहर को सैनिटाइज करने में होगा इस्तेमाल
बता दें कि महानगर के 70 वार्डों के अलावा विभिन्न सरकारी भवनों, मेडिकल कॉलेज क्षेत्र आदि सैनिटाइज किया जा रहा है. जिसके लिए काफी मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट की जरूरत थी. जिसकी बड़ी पूर्ति अब हो गई है. इसकी महत्ता इसी बात से समझी जा सकती है कि इसके यहां पहुंचने पर नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति अजय राय, पूर्व उपसभापति जितेन्द्र सैनी और अधिशासी अभियन्ता जलकल आदि मौजूद थे.

गोरखपुर: सोमवार को 24000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा एक टैंकर राजस्थान से गोरखपुर पहुंचा. जिसे महापौर सीताराम जायसवाल ने रिसीव किया. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. जिसमें हाइपोक्लोराइट का प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी खपत को देखते हुए नगर निगम ने इसके लिए राजस्थान से संपर्क साधा था.

श्रीराम कम्पनी ने दिया निःशुल्क
सोडियम हाइपोक्लोराइट को जलकल परिसर में रखा गया है. इसके भंडारण में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड ने अपना योगदान दिया है. जिसकी ओर से भेजे गए 100 ड्रम में इसे खाली कराया गया है. यह 24 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट श्रीराम कम्पनी की ओर से निःशुल्क नगर निगम को दिया गया है. जिसके लिए महापौर ने प्रदीप कुमार सतानी और आलोक मिश्रा का आभार व्यक्त किया है. साथ ही एचयूआरएल कम्पनी के वीके दीक्षित का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने 100 खाली ड्रम उपलब्ध कराए.

शहर को सैनिटाइज करने में होगा इस्तेमाल
बता दें कि महानगर के 70 वार्डों के अलावा विभिन्न सरकारी भवनों, मेडिकल कॉलेज क्षेत्र आदि सैनिटाइज किया जा रहा है. जिसके लिए काफी मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट की जरूरत थी. जिसकी बड़ी पूर्ति अब हो गई है. इसकी महत्ता इसी बात से समझी जा सकती है कि इसके यहां पहुंचने पर नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति अजय राय, पूर्व उपसभापति जितेन्द्र सैनी और अधिशासी अभियन्ता जलकल आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.