ETV Bharat / state

गोरखपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने सीएम योगी पर लगाया पर्चा खारिज कराने का आरोप - madhusudan tripathi

कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर प्रत्याशियों के पर्चा खारिज कराने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जिसको कमिश्नर और एसएसपी के यहां से न्याय नहीं मिला, मैंने उसको कचहरी से न्याय दिलाया हूं. आज मैं सड़क पर उतरा हूं तो सिर्फ जनता के लिए. मेरे से ज्यादा यहां कौन धुरंधर हैं.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी.
author img

By

Published : May 3, 2019, 9:24 PM IST

गोरखपुर : जनपद के कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भटहट कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को सबसे बड़ा धुरंधर प्रत्याशी बताया.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी.
जानें, क्या कहा कांग्रेस प्रत्याशी ने
  • केन्द्र में हमारी सरकार बन रही है.
  • कांग्रेस की सरकार बनते ही हर किसान को 72 हजार रुपये वार्षिक मिलेगा.
  • हमारा मुद्दा सिर्फ पीड़ित को न्याय दिलाना है. चाहे कचहरी में पीड़ित को न्याय दिलाएं. चाहे संसद तक जाकर न्याय दिलाएं.
  • बांसगांव के प्रत्याशी का जो पर्चा खारिज हुआ है, वो गलत हुआ है.
  • योगी सरकार ने 37 प्रत्याशियों में सें 27 का पर्चा खारिज करा दिया है.
  • भाजपा का जो प्रत्याशी है, वह कहीं आठ पास लिखता है तो कही इण्टर पास लिखता है तो कही ऑनर्स डिग्री.
  • मैं जनता के बीच रहने वाला हूं. मुझको कौन नहीं जानता. हर गांव में हमारे लोग हैं.
  • राहुल और प्रियंका के संदेशों को सुनें और उसका पालन करते हुए कांग्रेस को वोट दें.

मुझसे ज्यादा यहां कौन धुरंधर है. कचहरी में 40 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं. जिसको आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, एसएसपी के यहां से न्याय नहीं मिला, मैंने उसको कचहरी से न्याय दिलाया हूं. आज मैं सड़क पर उतरा हूं तो सिर्फ जनता के लिए. मेरे से ज्यादा यहां कौन धुरंधर हैं. जो लोग यहां बाहर से आये हैं. कोई मुम्बई, कोई पूना से आया है. मैंने उनसे पूछा कि आप कौन-कौन से विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं. उस पांच विधानसभाओं तथा पांच आदमियों के नाम बता दीजिए और किस गांव के धरती पर उनका पहला कदम पड़ा है, उस गांव का नाम बता दीजिए, इस पर वो चुप हो गए तो किस बात के लिए वे धुरंधर हुए.

-मधुसूदन त्रिपाठी, कांग्रेस प्रत्याशी, गोरखपुर

गोरखपुर : जनपद के कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भटहट कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को सबसे बड़ा धुरंधर प्रत्याशी बताया.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी.
जानें, क्या कहा कांग्रेस प्रत्याशी ने
  • केन्द्र में हमारी सरकार बन रही है.
  • कांग्रेस की सरकार बनते ही हर किसान को 72 हजार रुपये वार्षिक मिलेगा.
  • हमारा मुद्दा सिर्फ पीड़ित को न्याय दिलाना है. चाहे कचहरी में पीड़ित को न्याय दिलाएं. चाहे संसद तक जाकर न्याय दिलाएं.
  • बांसगांव के प्रत्याशी का जो पर्चा खारिज हुआ है, वो गलत हुआ है.
  • योगी सरकार ने 37 प्रत्याशियों में सें 27 का पर्चा खारिज करा दिया है.
  • भाजपा का जो प्रत्याशी है, वह कहीं आठ पास लिखता है तो कही इण्टर पास लिखता है तो कही ऑनर्स डिग्री.
  • मैं जनता के बीच रहने वाला हूं. मुझको कौन नहीं जानता. हर गांव में हमारे लोग हैं.
  • राहुल और प्रियंका के संदेशों को सुनें और उसका पालन करते हुए कांग्रेस को वोट दें.

मुझसे ज्यादा यहां कौन धुरंधर है. कचहरी में 40 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं. जिसको आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, एसएसपी के यहां से न्याय नहीं मिला, मैंने उसको कचहरी से न्याय दिलाया हूं. आज मैं सड़क पर उतरा हूं तो सिर्फ जनता के लिए. मेरे से ज्यादा यहां कौन धुरंधर हैं. जो लोग यहां बाहर से आये हैं. कोई मुम्बई, कोई पूना से आया है. मैंने उनसे पूछा कि आप कौन-कौन से विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं. उस पांच विधानसभाओं तथा पांच आदमियों के नाम बता दीजिए और किस गांव के धरती पर उनका पहला कदम पड़ा है, उस गांव का नाम बता दीजिए, इस पर वो चुप हो गए तो किस बात के लिए वे धुरंधर हुए.

-मधुसूदन त्रिपाठी, कांग्रेस प्रत्याशी, गोरखपुर

Intro:गोरखपुर जनपद के कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने पिपराईच विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा और पत्रकारों से वार्ता के दौरान खुदको सबसे बड़ा धुरंधर प्रत्याशी बताया. और ईटीवी भारत के माध्यम से गोरखपुर की जनता को संदेश दिया.

गोरखपुर-पिपराइचः आज दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी व चर्चित अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी बाड्रा के न्यायिक संदेशों को समने और उस पर अमल करने का अपील किया. उन्होंने कहा केन्द्र में हमारी सरकार बन रही है. सरकार बनते ही हर किसान को 72 हजार रुपया वार्षिक मिलेगा. वही उन्होंने ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुऐ आरोप लगाया कि बांसगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ राव का पर्चा खारिज कराने का आरोप लगाया.Body:कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भटहट कस्बा सहित आसपढोस के दर्जनों गांव में जनसंपर्क करके विकास के मुद्दे पर अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा सिर्फ पीडीत को न्याय दिलाना है. चाहे कचहरी में पीडीत को न्याय दिलाएं चाहे सांसद तक जाकर न्याय दिलाऐं.

लोकसभा बांसगाव से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज होने की बाबत पर जब पत्रकारों ने गोरखपुर के कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी से उनकी राय पुछा तो उन्होंने कहा कि बांसगांव के प्रत्याशी का जो पर्चा खारिज हुआ वो गलत हुआ. उन्होंने ने सीधे योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुऐ कहा कि योगी सरकार सबका पर्चा खारिज करा दिया है. 37 कंडीडेट में सें 27 का पर्चा खारिज करा दिया. और भाजपा के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुऐ बोले की उनका जो प्रत्याशी है कहीं आठ पास लिखता है तो कही इण्ट पास लिखता है तो कही आनर्स डिग्री लिखा है. और जब वोथ लिया जात है कि मै भारत राष्ट्र की रक्षा और इसके लिए अपनी जान निछावर करुगा. इस सपथ पत्र पर उन्होंने हस्ताक्षर ही नही किया है. इसके लिए चुनाव आयोग के पास चैलेंज किया गया है आयोग इसकी सुनवाई कर रहा है. उसका ही पर्चा खारिज होने वाला है जो यहां का प्रत्याशी है. Conclusion:जब पत्रकारों ने विपक्ष के धुरंधर प्रत्याशी से संबंधित प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझसे ज्यादा यहां कौन धुरंधर है कचहरी में 40 वर्षो से जनता की सेवा कर रहा हूं. जिसको आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, एसएसपी, के वहां से न्याया नही मिला मै उसको कचहरी से न्याय दिलाया हूं. आज मै सडक पर उतरा हूं तो सिर्फ जनता के लिए. मेरे से ज्यादा यहां कौन धुरंधर है. और जो लोग यहां बाहर आये है कोई मुम्बई कोई पूना से आया है. मैने उनसे पूछा आप कौन कौन से विधानसभा में चुनाव लड़ रहे है. उस पांच विधानसभाओं तथग पांच आदमीयों के नाम बता दिजिए और किस गांव के धरती पर उनका पहला कदम पड़ा है उस गांव का नाम बता दिजिए. चुप हो गये. तो किस बात के लिए वे धुरंधर हुऐं. मौ जनता के बीच रहने वाला हूं जनता के बीच रहूंगा. इस लोक सभा सदर का प्रत्याशी बना हूं मुझको कौन नही जानता. हर गांव में हमारे लोग है और सब हमको जानते.
इटीवी भारत चैनल के माध्यम से उन्होंने गोरखपुर की जनता को संदेश दिया कि मुझको और कांग्रेस को जीत दिलाईऐ कांग्रेस का जो न्याय संदेश आया है उसमें हर गरीब परिवार को 72 हजार देने जा रहे है. आपार नौकरियां देने जा रहे है. राहुल और प्रियंका के संदेशों को सुने और उसका पालन करते हुऐ हमको वोट दें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.