गोरखपुर: जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देने की कोशिश की.
इस पर विभिन्न थानों की पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोककर नगर निगम परिसर में ही उनका ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर एकत्रित हुए. इसके बाद हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मूल्य वृद्धि को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.
इस संबंध में प्रसपा लोहिया किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि से मजदूर, किसान, नौजवान और गरीबों में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है. वह भाजपा शासन के पराजय के लिए एक कील साबित होगी. पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के कारण अब कृषि संबंधित तमाम व्यवस्थाएं जैसे सिंचाई, कृषि उत्पादन की ढुलाई के दामों में भी वृद्धि होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
मुनाफाखोरी कर रही सरकार
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को भारी नुकसान और परेशानियां दी हैं. एक तरफ देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाकर और मुश्किलें पैदा कर रही है. साथ ही उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है.