गोरखपुर: लरिया थाना क्षेत्र में कुएं पर अवैध अतिक्रमण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दोनो पक्षों के करीब 6 लोग घायल हो गए. वहीं गांव में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
जानें किस कारण दोनों पक्षों में हुआ विवाद
- लरिया थाना क्षेत्र के हाफिज नगर में गुप्ता टोला पर मस्जिद के सामने बरसों पुराना एक कुआं है.
- कुएं पर आसपास के लोगों ने मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया है.
- ग्राम प्रधान पति सत्य प्रकाश निषाद बीते गुरुवार सुबह कुएं से अतिक्रमण को खाली कराने गए थे.
- इसी दौरान कब्जाधारी और प्रधान पति सत्य प्रकाश निषाद आपस में भिड़ गए.
- विवाद के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा चलने लगा.
- विवाद में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
- गांव पहुंचे गुलरिहा प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने मामले को शांत कराया.
पुलिस ने वसी उल्लाह, सगीर अहमद , अहमद रजा एवं अलि हसन को हिरासत में ले लिया. मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण चिलुआताल, पिपराइच, शाहपुर थाने और भटहट चौकी की फोर्स मौके पर पहुंच गई. चौरीचौरा क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान तहसीलदार संजीव कुमार दीक्षित और एसडीएम सदर प्रथमेश कुमार ने अपनी मौजूदगी में कुएं से अतिक्रमण हटवाया. प्रधान प्रतिनिधि ने तहरीर देकर दूसरे पक्ष के 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
डायल 100 से पुलिस को सूचना मिली कि दो पक्षों में कुएं को लेकर विवाद हो गया है. मामला दो समुदायों के बीच का है. एक पक्ष के हिसाब से कई सालों से उस पर मिट्टी पटी हुई थी. दूसरे पक्ष ने उस पर कुछ सामान रख लिया था, जिसे लेकर विवाद था. मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और सीओ पहुंच गए. दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी