ETV Bharat / state

गोरखपुर: ग्रामीणों ने रोक ली बारात तो दूल्हा पहुंचा पुलिस चौकी - गोरखपुर में बारातियों ने बारात रोक ली

गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक गांव से निकल रही बारात को दूसरे गांव के लोगों ने रोक लिया. इस दौरान दूसरे गांव के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट भी की.

पुलिस चौकी के बारह खड़ा दूल्हा.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 5:44 AM IST

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक दुल्हा शादी रचाने ससुराल नहीं बल्कि पुलिस चौकी पहुंच गया. दरअसल गांव से बरात निकलते समय पड़ोसी गांव के लोगों ने पुराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया और विवाद से जुडे़ लोगों को चिन्हित कर मारपीट करने लगे.

देखें VIDEO

जानें क्या है दूल्हे का पुलिस चौकी पहुंचने का मामला

  • गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी निवासी अवध नारायण के पुत्र राकेश की बारात बुधवार की देर शाम पड़ोसी गांव अबादी सखनी से होकर जा रही थी.
  • पड़ोसी गांव के लोगों ने पुराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया और उनसे मारपीट करने लगे.
  • इस दौरान दूल्हा राकेश पनी गाड़ी लेकर भटहट पुलिस चौकी पहुंच गया.
  • राकेश ने दारोगा सदानंद सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी.
  • हालांकि कुछ समय बाद मामला शांत हो गया.
  • अबादी सखनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने बारातियों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया.
  • इसके बाद दूल्हा राकेश भी अपने सहयोगियों साथ विवाह रचाने ससुराल निकल पड़ा.

बताया जा रहा कि सखनी गांव के कुछ युवक मंगलवार को आरकेस्ट्रा देखने पड़ोसी गांव आबादी सबनी में गए थे. इस दौरान दोनों गांव के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बुधवार देर शाम राकेश की बारात अबादी सखनी से होकर गुजर रही थी. बदले की भावना से पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने बारातियों से मारपीट की.

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक दुल्हा शादी रचाने ससुराल नहीं बल्कि पुलिस चौकी पहुंच गया. दरअसल गांव से बरात निकलते समय पड़ोसी गांव के लोगों ने पुराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया और विवाद से जुडे़ लोगों को चिन्हित कर मारपीट करने लगे.

देखें VIDEO

जानें क्या है दूल्हे का पुलिस चौकी पहुंचने का मामला

  • गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी निवासी अवध नारायण के पुत्र राकेश की बारात बुधवार की देर शाम पड़ोसी गांव अबादी सखनी से होकर जा रही थी.
  • पड़ोसी गांव के लोगों ने पुराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया और उनसे मारपीट करने लगे.
  • इस दौरान दूल्हा राकेश पनी गाड़ी लेकर भटहट पुलिस चौकी पहुंच गया.
  • राकेश ने दारोगा सदानंद सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी.
  • हालांकि कुछ समय बाद मामला शांत हो गया.
  • अबादी सखनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने बारातियों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया.
  • इसके बाद दूल्हा राकेश भी अपने सहयोगियों साथ विवाह रचाने ससुराल निकल पड़ा.

बताया जा रहा कि सखनी गांव के कुछ युवक मंगलवार को आरकेस्ट्रा देखने पड़ोसी गांव आबादी सबनी में गए थे. इस दौरान दोनों गांव के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बुधवार देर शाम राकेश की बारात अबादी सखनी से होकर गुजर रही थी. बदले की भावना से पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने बारातियों से मारपीट की.

Intro:गोरखपुर जिले में एक दुल्हा विवाह रचाने ससुराल नही बल्कि पुलिस चौकी पहूंच गया. दरसल गांव से बरात निकलते समय पढोसी गांव के लोगों ने पूराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया. विवाद से जुडे़ लोगों को चिंहित कर मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना लेकर दुल्हा खुद पुलिस चौकी पहूंच गया. Body:गोरखपुर पिपराइचः जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी निवासी अवधनारायण के पुत्र राकेश की बारात बुधवार की देर शाम पढोसी गांव अबादी सखनी से होकर जारही थी। इस दौरान पढोसी गांव के लोगों ने बारीतों की पीटाई करने कर दिया। दूल्हा शादी के जोड़े में भटहट पुलिस चौकी खुद पहूंच गया. वहां मौजूद दरोगा से बोला ! साहब ग्रामीणों ने बरातियों को रोक मारपीट कर रहे है. जबतक पुलिस वहां के लिए निकलती उससे पहले ग्रामीणों ने बीचोबीच कर बारातियों को छोड़ दिया। Conclusion:गुलरिहा इलाके के जंगल सखनी गांव के कुछ युवक मंगलवार को आरकेस्ट्रा देखने पढोसी आबादी सबनी गांव में गये थे। बताया जाता है कि दोनो गांव के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बुधवार देर शाम राकेश की बारात जंगल सखनी गांव से होकर गुजर रही थी. बदले की भावना से स्थानीय कुछ लोग पहले से ही घात लगाये बैठे थे. लोगों का कहना है कि बारातियों को रोकर ग्रीमीण मारपीट करने लगे. दुल्हा राकेश अपनी गाड़ी लेकर भटहट पुलिस चौकी पहूंचा, वहा मौजूद दरोगा सदानन्द सिंहा को बताया कि जंगल सखनी के ग्रामीण मेरे बरातियों को रोकर कर मारपीट कर रहे है. जबतक चौकी पुलिस वहां के लिए निकलती इतने में दुल्हा फिर बताया कि कुछ ग्रामीणों समझा बुझा कर बरातियों को छोड़ दिया है. दुल्हा भी अपने सहयोगियों साथ विवाह रचाने ससुराल निकल पड़ा.

$गोरखपुर पिपराइचः 8318103822$


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.