ETV Bharat / state

गोरखपुर के दो थाना क्षेत्रों में आज से 27 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन - complete-locdown-in-two-police-station-area-in-gorakhpur

गोरखपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकतम संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है. जहां आज 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शहर के गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

कंप्लीट लॉकडाउन
कंप्लीट लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 9:26 AM IST

गोरखपुर: जिलाधकारी के. विजेन्द्र पांडियन ने जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकतम संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इसी क्रम में आज 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शहर के गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

लॉकडाउन के दौरान अब इन क्षत्रों से वही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे जिन्हें इमरजेंसी सेवा की जरूरत है. इस क्षेत्र में सिर्फ दवा की दुकानें खुलेंगी. लोगों की जरूरत को पूरी करने के लिए क्षेत्रीय नोडल अफसर की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. इसको देखते हुए एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन पुलिस दोनों थाना क्षेत्रों में शत-प्रतिशत कराएगी

गोरखपुर में संपूर्ण लॉकडाउन
जिलाधकारी कार्यालय और सदर तहसील क्षेत्र के 5 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद डीएम कार्यालय परिसर को 21-22 जुलाई को सील कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में किसी के भी प्रवेश पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है. अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश है और बिना इजाजत शहर भी नहीं छोड़कर जाना है. लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. बेवजह लोग अपने घरों से बाहर न निकलें केवल इमरजेंसी सेवाओं हेतु ही घरों से बाहर निकल सकेंगे. लॉकडाउन में हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों पर शासकीय कार्यालय बैंक पोस्ट ऑफिस खुले रहेंगे. दवा की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय परिचय पत्र के साथ आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. कोविड-19 के बचाव में लगे सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पास के साथ ड्यूटी करेंगे. आवश्यक वस्तुएं सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति कंटेनमेंट जोन के प्रभारी की अनुमति के बाद किया जाएगा. आपूर्तिकर्ता ग्लव्स, मास्क अनिवार्य रूप से पहनेंगे. लॉकडाउन सोमवार से लगने की संभावना थी लेकिन प्रशासन ने लोगों को जरूरी काम निपटाने के लिए एक दिन का अवसर दिया. सरकारी कार्यालय अधिक होने के कारण कैंट में लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया गया है.

गोरखपुर: जिलाधकारी के. विजेन्द्र पांडियन ने जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकतम संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इसी क्रम में आज 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शहर के गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

लॉकडाउन के दौरान अब इन क्षत्रों से वही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे जिन्हें इमरजेंसी सेवा की जरूरत है. इस क्षेत्र में सिर्फ दवा की दुकानें खुलेंगी. लोगों की जरूरत को पूरी करने के लिए क्षेत्रीय नोडल अफसर की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. इसको देखते हुए एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन पुलिस दोनों थाना क्षेत्रों में शत-प्रतिशत कराएगी

गोरखपुर में संपूर्ण लॉकडाउन
जिलाधकारी कार्यालय और सदर तहसील क्षेत्र के 5 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद डीएम कार्यालय परिसर को 21-22 जुलाई को सील कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में किसी के भी प्रवेश पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है. अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश है और बिना इजाजत शहर भी नहीं छोड़कर जाना है. लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. बेवजह लोग अपने घरों से बाहर न निकलें केवल इमरजेंसी सेवाओं हेतु ही घरों से बाहर निकल सकेंगे. लॉकडाउन में हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों पर शासकीय कार्यालय बैंक पोस्ट ऑफिस खुले रहेंगे. दवा की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय परिचय पत्र के साथ आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. कोविड-19 के बचाव में लगे सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पास के साथ ड्यूटी करेंगे. आवश्यक वस्तुएं सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति कंटेनमेंट जोन के प्रभारी की अनुमति के बाद किया जाएगा. आपूर्तिकर्ता ग्लव्स, मास्क अनिवार्य रूप से पहनेंगे. लॉकडाउन सोमवार से लगने की संभावना थी लेकिन प्रशासन ने लोगों को जरूरी काम निपटाने के लिए एक दिन का अवसर दिया. सरकारी कार्यालय अधिक होने के कारण कैंट में लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया गया है.
Last Updated : Jul 21, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.