ETV Bharat / state

गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, प्राचीन मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की करेंगे पूजा-अर्चना - सीएम योगी मानसरोवर मंदिर जाएंगे

यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम योगी मानसरोवर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. दरअसल मानसरोवर मंदिर और गोरखनाथ मंदिर के नाथ पीठ का बड़ा ही गहरा संबंध रहा है. ऐसा माना जाता है कि नाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर इस मंदिर में आकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं.

etv bharat
द्वारका तिवारी गोरखनाथ मंदिर, कार्यालय प्रभारी
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:15 PM IST

गोरखपुर: जिले के अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में पिछले 14 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा का समापन सीएम योगी करेंगे. प्राचीन मानसरोवर मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर मुख्यमंत्री गुरुवार को पीठाधीश्वर के रूप में पूजन करते हुए नजर भी आएंगे.

दरअसल, लगभग 300 वर्ष पूर्व राजा मान सिंह द्वारा मंदिर परिसर में पोखरी का निर्माण कराया जा रहा था. उस दौरान स्वयंभू के रूप में भगवान भोले प्रकट हुए थे. तबसे उक्त स्थान पर भगवान भोले की पूजा अर्चना की जाती है. यह मंदिर काफी पुराना हो गया था, जिसका पुनर्निर्माण कराया गया है.

मानसरोवर मंदिर में सीएम योगी करेंगे पूजा-अर्चना.

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का किया लोकार्पण

मानसरोवर मंदिर और गोरखनाथ मंदिर के नाथ पीठ का बड़ा ही गहरा संबंध रहा है. ऐसा माना जाता है कि नाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर इस मंदिर में आकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं. दशहरे के समय पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है, जो यहां पर आकर भगवान भोले की पूजा अर्चना करने के बाद रामलीला मैदान पर भगवान राम लक्ष्मण का राज्याभिषेक गोरक्ष पीठाधीश्वर द्वारा किया जाता है. गुरुवार को इस मंदिर का पूरा निर्माण कराकर इस में स्थापित नई मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठान और विभिन्न कार्यक्रमों का समापन भी मुख्यमंत्री योगी मानसरोवर मंदिर से करेंगे.

गोरखपुर: जिले के अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में पिछले 14 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा का समापन सीएम योगी करेंगे. प्राचीन मानसरोवर मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर मुख्यमंत्री गुरुवार को पीठाधीश्वर के रूप में पूजन करते हुए नजर भी आएंगे.

दरअसल, लगभग 300 वर्ष पूर्व राजा मान सिंह द्वारा मंदिर परिसर में पोखरी का निर्माण कराया जा रहा था. उस दौरान स्वयंभू के रूप में भगवान भोले प्रकट हुए थे. तबसे उक्त स्थान पर भगवान भोले की पूजा अर्चना की जाती है. यह मंदिर काफी पुराना हो गया था, जिसका पुनर्निर्माण कराया गया है.

मानसरोवर मंदिर में सीएम योगी करेंगे पूजा-अर्चना.

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का किया लोकार्पण

मानसरोवर मंदिर और गोरखनाथ मंदिर के नाथ पीठ का बड़ा ही गहरा संबंध रहा है. ऐसा माना जाता है कि नाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर इस मंदिर में आकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं. दशहरे के समय पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है, जो यहां पर आकर भगवान भोले की पूजा अर्चना करने के बाद रामलीला मैदान पर भगवान राम लक्ष्मण का राज्याभिषेक गोरक्ष पीठाधीश्वर द्वारा किया जाता है. गुरुवार को इस मंदिर का पूरा निर्माण कराकर इस में स्थापित नई मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठान और विभिन्न कार्यक्रमों का समापन भी मुख्यमंत्री योगी मानसरोवर मंदिर से करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.