ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, एम्स का किया निरीक्षण

बनारस, मिर्जापुर का दौरा करने के बाद मंगलवार को सायं 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अर्थात एम्स के निरीक्षण किया है.

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी.
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी.
author img

By

Published : May 25, 2021, 5:10 PM IST

Updated : May 25, 2021, 9:05 PM IST

गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी से सभी अस्पताल में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. मिर्जापुर के दौरे के बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर एम्स, जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जेई, एईएस पर भी चर्चा की. वहीं कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंडली समीक्षा बैठक की.

पीआईसीयू का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने जिला चिकित्सालय के पीआईसीयू (पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड) का निरीक्षण किया. वार्ड में अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित 17 बेड का निरीक्षण कर उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. वहीं जिला चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में भी उन्होंने जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉ. अभय चंद्र श्रीवास्तव से जानकारी प्राप्त की. इस ऑक्सीजन प्लांट से जहां जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाएगा. वहीं यहां से ऑक्सीजन के सिलेंडरों को भरकर जिला महिला चिकित्सालय व अन्य अस्पतालों में भी भेजा जा सकेगा.

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक
इसके बाद सीएम योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिला प्रशासन बीआरडी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल के माध्यम से मंडलीय समीक्षा बैठक की. वहीं कोविड-19 और पोस्ट कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस वार्ड और बच्चों के लिए बने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर इंतजाम को गहनता से परखा. साथ ही जेई, एईएस की रोकथाम को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री 100-100 बेड के बनाए गए दो अस्पतालों का शुभारंभ करेंगे, जिसमें गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले बोइंग कंपनी के तरफ से तैयार किए गए 100 बेड का अस्पताल शामिल है, तो वहीं बड़हलगंज के खड़ेशरी में स्थापित राजा हरिसहाय मल्ल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में स्थापित 100 बेड के अस्पताल का मुख्यमंत्री शुभारंभ कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे से लेकर और किसी प्रोग्राम का कोई सरकारी प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों की जहां-जहां सक्रियता देखी जा रही है यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इन जगहों का निरीक्षण जरूर करेंगे.

इसे भी पढ़ें-महामारी का जमकर किया मुकाबला, पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट- सीएम योगी

100-100 बेड के दो कोविड अस्पताल का भी उद्घाटन कर सकते हैं सीएम
गोरखपुर मंडल में मुख्यमंत्री का देवरिया और कुशीनगर जिले का भी बुधवार को दौरा होना है. इन जिलों के अधिकारियों ने भी अस्पतालों में कोविड-19 को लेकर चल रही तैयारी और वैक्सीनेशन से लेकर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के प्रति अपनी निगरानी बढ़ा दी हैं. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवरिया में कोविड वार्ड का निरीक्षण करने के बाद किसी भी एक गांव के लोगों से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं. इसके बाद सीएम योगी कुशीनगर जिले के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर वह कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी से सभी अस्पताल में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. मिर्जापुर के दौरे के बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर एम्स, जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जेई, एईएस पर भी चर्चा की. वहीं कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंडली समीक्षा बैठक की.

पीआईसीयू का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने जिला चिकित्सालय के पीआईसीयू (पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड) का निरीक्षण किया. वार्ड में अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित 17 बेड का निरीक्षण कर उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. वहीं जिला चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में भी उन्होंने जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉ. अभय चंद्र श्रीवास्तव से जानकारी प्राप्त की. इस ऑक्सीजन प्लांट से जहां जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाएगा. वहीं यहां से ऑक्सीजन के सिलेंडरों को भरकर जिला महिला चिकित्सालय व अन्य अस्पतालों में भी भेजा जा सकेगा.

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक
इसके बाद सीएम योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिला प्रशासन बीआरडी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल के माध्यम से मंडलीय समीक्षा बैठक की. वहीं कोविड-19 और पोस्ट कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस वार्ड और बच्चों के लिए बने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर इंतजाम को गहनता से परखा. साथ ही जेई, एईएस की रोकथाम को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री 100-100 बेड के बनाए गए दो अस्पतालों का शुभारंभ करेंगे, जिसमें गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले बोइंग कंपनी के तरफ से तैयार किए गए 100 बेड का अस्पताल शामिल है, तो वहीं बड़हलगंज के खड़ेशरी में स्थापित राजा हरिसहाय मल्ल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में स्थापित 100 बेड के अस्पताल का मुख्यमंत्री शुभारंभ कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे से लेकर और किसी प्रोग्राम का कोई सरकारी प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों की जहां-जहां सक्रियता देखी जा रही है यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इन जगहों का निरीक्षण जरूर करेंगे.

इसे भी पढ़ें-महामारी का जमकर किया मुकाबला, पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट- सीएम योगी

100-100 बेड के दो कोविड अस्पताल का भी उद्घाटन कर सकते हैं सीएम
गोरखपुर मंडल में मुख्यमंत्री का देवरिया और कुशीनगर जिले का भी बुधवार को दौरा होना है. इन जिलों के अधिकारियों ने भी अस्पतालों में कोविड-19 को लेकर चल रही तैयारी और वैक्सीनेशन से लेकर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के प्रति अपनी निगरानी बढ़ा दी हैं. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवरिया में कोविड वार्ड का निरीक्षण करने के बाद किसी भी एक गांव के लोगों से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं. इसके बाद सीएम योगी कुशीनगर जिले के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर वह कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

Last Updated : May 25, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.