गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनका गोरखपुर आगमन दिन के करीब 3:40 बजे होगा और वह 4 बजे से 4:40 बजे तक कान्हा उपवन के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे. इसके बाद 4:50 से 5:10 तक राप्ती नदी तट पर निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान करेंगे.
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- 7 जुलाई दिन रविवार अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार में समस्याएं सुनेंगे.
- इसके बाद 10:35 बजे से वह कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.
- वे कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर जिले को छोड़कर गोरखपुर मंडल के बाकी तीन जिलों की मंडली समीक्षा बैठक करेंगे.
8 जुलाई को गोरखपुर से होंगे प्रस्थान
- समीक्षा के बाद 3:30 बजे गोरखनाथ मंदिर वापस लौट आएंगे.
- मुख्यमंत्री का इसके बाद का समय आरक्षित है और इस बीच का कोई कार्यक्रम तय नहीं है.
- सोमवार को मुख्यमंत्री गोरखपुर से प्रस्थान कर जाएंगे. अयोध्या जाने के क्रम में 10 बजे उनकी गोरखपुर से रवानगी हो जाएगी.
- मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गोरखपुर जिला ही नहीं मंडल का पूरा प्रशासन अलर्ट है.
- सभी विभागों ने अपन लेखा-जोखा ठीक करना शुरू कर दिया है.