ETV Bharat / state

गोरखपुर: सादगी से मनाई जाएगी रामलीला, सीएम योगी करेंगे श्री राम का तिलक - तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर के रामलीला मैदान में वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला में मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने दी. योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर रामलीला मैदान में आयोजित भगवान श्रीराम के तिलकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

सीएम योगी करेंगे श्री राम का तिलक
सीएम योगी करेंगे श्री राम का तिलक
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:00 AM IST

गोरखपुर: विजयादशमी के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रामलीला मैदान में वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला में शिरकत करेंगे. योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर भगवान श्रीराम का तिलक करने के लिए गोरखपुर के रामलीला मैदान जाएंगें. इस बात की जानकारी गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी और मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने संयुक्त रूप से दी है.

गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी
बता दें, गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र से विजयादशमी तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शामिल होते रहेंगे. इन सभी आयोजनों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने दी जानकारीगोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में प्रतिदिन शाम 4:00 से 6:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना शाम 5:00 बजे होगी. 23 अक्टूबर को निशा पूजन और हवन कार्यक्रम होगा. 25 अक्टूबर को महानवमी का व्रत होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे कुंवारी कन्याओं को और एक बटुक भैरव का पूजन और भोज कराएंगे. इससे पहले सुबह 9:00 बजे श्रीनाथजी और देवी ग्रहों का वह पूजन भी करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 से 3:00 तक तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा. मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में सीमित लोग शामिल होंगे और सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज और यू ट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा.

वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि विजयादशमी के दिन मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर परंपरागत विजय शोभायात्रा में शामिल होंगे. जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ उनका रथ निकलेगा, जो मानसरोवर रामलीला मैदान के लिए जाएगा. जहां पर गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री भगवान राम के तिलक की परंपरा को पूरी करेंगे और शाम 7:00 बजे मंदिर में उनके आगमन के साथ अतिथि भोज का आयोजन भी होगा.

गोरखपुर: विजयादशमी के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रामलीला मैदान में वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला में शिरकत करेंगे. योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर भगवान श्रीराम का तिलक करने के लिए गोरखपुर के रामलीला मैदान जाएंगें. इस बात की जानकारी गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी और मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने संयुक्त रूप से दी है.

गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी
बता दें, गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र से विजयादशमी तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शामिल होते रहेंगे. इन सभी आयोजनों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने दी जानकारीगोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में प्रतिदिन शाम 4:00 से 6:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना शाम 5:00 बजे होगी. 23 अक्टूबर को निशा पूजन और हवन कार्यक्रम होगा. 25 अक्टूबर को महानवमी का व्रत होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे कुंवारी कन्याओं को और एक बटुक भैरव का पूजन और भोज कराएंगे. इससे पहले सुबह 9:00 बजे श्रीनाथजी और देवी ग्रहों का वह पूजन भी करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 से 3:00 तक तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा. मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में सीमित लोग शामिल होंगे और सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज और यू ट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा.

वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि विजयादशमी के दिन मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर परंपरागत विजय शोभायात्रा में शामिल होंगे. जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ उनका रथ निकलेगा, जो मानसरोवर रामलीला मैदान के लिए जाएगा. जहां पर गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री भगवान राम के तिलक की परंपरा को पूरी करेंगे और शाम 7:00 बजे मंदिर में उनके आगमन के साथ अतिथि भोज का आयोजन भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.