गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी करोड़ों की परियोजना का लोकार्पण करेंगे और साथ ही इसे जनता के मनोरंजन के लिए समर्पित करेंगे. शाम 7 बजे सीएम योगी गोरखपुर की शान रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जिस पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
रामगढ़ ताल को वाटर स्पोर्ट्स का हब बनाने की इस योजना के लिए 4 विभागों ने कड़ी मशक्कत की है. इस परियोजना के लिए नगर विकास ने धन आवंटित किया और उसे बनाने का काम जल निगम ने किया. वाटर स्पोर्ट्स की इस परियोजना में फव्वारे के दौरान जो भी गीत बजेगा उसके साथ इतिहास दिखाया जाएगा. इतिहास गोरखपुर और उसके आस-पास से जुड़े संत-महात्माओं, मंदिर और इतिहास से जुड़ी हुई कथाओं पर होगा. इसको तैयार करने का काम पर्यटन और सूचना विभाग ने किया है.
परियोजना की देख-रेख गोरखपुर विकास प्राधिकरण करेगा
इस परियोजना की देख-रेख का काम गोरखपुर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है. शुक्रवार की शाम जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस परियोजन का लोकार्पण करेंगे और जनता को समर्पित करेंगे तो बहुत दिन से प्रतीक्षित यह योजना मूर्त रूप लेगी.