गोरखपुर: लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गोरखपुर मंडल में भाजपा की प्रचंड जीत का सिलसिला नगर निकाय चुनाव में भी जारी रहे, इसकी रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मैराथन बैठक करने जा रहे हैं. मंडल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक में वह निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र देंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं होगा. इस बात की जानकारी सीएम के मीडिया सेल ने जारी की है.
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री की बैठकों का सिलसिला रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर दोपहर एक बजे से शुरू होगा. बैठकों के क्रम में सबसे पहले एक बजे से दो बजे तक कुशीनगर जिले की बैठक होगी. इसके बाद दो बजे से तीन बजे तक महराजगंज, तीन बजे से चार बजे तक देवरिया और चार बजे से पांच बजे तक गोरखपुर जिले के तहत आने वाले निकायों को लेकर चुनावी बैठक होगी. इन बैठकों के अलावा गोरखपुर महानगर क्षेत्र के तहत नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर सीएम योगी की एक बैठक शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में होगी.
वर्तमान में गोरखपुर मंडल में लोकसभा की सभी छह और विधानसभा की 28 में से 27 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मंडल में क्लीन स्वीप किया था. नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रायः मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान काफी लोग जनता दर्शन में में पहुंच जाते हैं. आचार संहिता लागू होने तक लोगों को जनता दर्शन में आने को लेकर परेशान होने से बचना चाहिए. इसलिए यह व्यवस्था टाल दी गई है.
यह भी पढ़ें:माफिया अतीक की हत्या के बाद सीएम योगी की चेतावनी, उद्योगपतियों के लिए कही यह बात