गोरखपुरः जिले में निर्माणाधीन खाद कारखाना 31 जुलाई से पहले खाद का उत्पादन करने लगेगा. यह बात केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को खाद कारखाने के निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि खाद कारखाने का निर्माण करीब 98% पूरा हो चुका है. यह कारखाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस कारखाने से किसानों को लाभ मिलने के साथ रोजगार का भी अवसर पैदा होगा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल को इस खाद कारखाने के निर्माण से आर्थिक क्षेत्र में बड़ी समृद्धि मिलने जा रही है. गौड़ा के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
8 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा कारखाना
मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि करीब 8 हजार करोड़ की लागत से खाद कारखाना 600 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. इसका निर्माण जापान की कंपनी कर रही है, जो पूर्व में 1967 में स्थापित किए गए खाद के कारखाने को भी निर्मित कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि देश को खाद का आयात ना करना पड़े. यही वजह है कि गोरखपुर, सिंदरी, बरौनी, रामागुंडम समेत कुल 5 खाद कारखाने का निर्माण बहुत तेजी के साथ चल रहा है. यह गैस आधारित प्लांट होगा, जिससे खाद का इतना उत्पादन होगा कि देश का किसान खुशहाल होगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की
मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ ने इस कारखाने को शुरू करने के लिए संसद में जितनी बहस की है, उसको उन्होंने देखा है. इस कारखाने के विकास के साथ गोरखपुर भी विकास के मामले में काफी आगे निकल चुका है. इसके लिए योगी सरकार और उनका नेतृत्व बधाई का पात्र है. गौड़ा ने कहा कि अगर योगी सरकार गोरखपुर में जमीन की उपलब्धता कराती है तो यहां पर भी प्लास्टिक प्लांट की स्थापना उनका मंत्रालय करेगा.
पीएम के संकल्प का परिणाम है खाद कारखानाः सीएम योगी
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने 26 वर्ष पूर्व बंद हो चुके इस कारखाने का शिलान्यास 2016 में किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जब कोरोनावायरस से जूझ रही थी तो खेती-किसानी को बचाने के लिए खाद की उपलब्धता मोदी सरकार में कम नहीं होने पाई. इस कारखाने का निर्माण पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी पूरा कर रहा है. प्लांट समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार हर स्तर पर इसमें सहयोग कर रही है.
केंद्र की योजनाओं में नहीं आने देंगे बाधा
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र की किसी भी योजना में बाधा नहीं आने पाएगी. उन्होंने कहा कि 1990 में जो कारखाना बंद हो गया था, उसके चलने की उम्मीद कम दिखाई दे रही थी. लेकिन यह पीएम मोदी के संकल्प से पूरा हो पाया है. उन्होंने कहा कि कारखाना परिसर में नौजवानों के लिए स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. जिससे हुनरमंद अन्य जगहों के लिए भी उपलब्ध हो सकेगें. सरकार कारखाने के बगल से गुजरने वाले चिलुआताल के पानी का उपयोग करने में सहयोग दे ही रही है.
निर्माण कार्य की समीक्षा की
निर्माणाधीन खाद कारखाने का निरीक्षण केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया. उन्होंने खाद कारखाने के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया. इस दौरान खाद परिसर में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए कोरियन तकनीक से बनाए गए हवा से भरे डैम का भी केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया.