गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. सीएम योगी का दोपहर 12 बजे गोरखपुर में आगमन होगा. इसके बाद 1 बजे तक मोहदीपुर गुरुद्वारा के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही गुरुद्वारा स्थल जटाशंकर का सुंदरीकरण, अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
जानिए सीएम योगी गोरखपुर पहुंचकर कब और क्या करेंगे-
दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी श्री मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. कालीबाड़ी मंदिर स्थल का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 7:30 बजे गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे. सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल आने के बाद अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए. सीएम योगी किसी भी स्थल का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. इसके के लिए सभी तैयारियों का अधिकारी जायजा ले रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ का दूसरे दिन का कार्यक्रम गुरुवार को कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का है. इसमें वह सुबह 10:15 बजे से 11:00 बजे तक नौसढ़ बस स्टेशन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह दिन के 11:10 से 12:10 तक भौवापार स्थित शिव मंदिर में दर्शन और पूजन कर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.