ETV Bharat / state

सीएम योगी गोरखपुर को 271 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात, जानिए कौन सी हैं परियोजनाएं - सीएम योगी गोरखपुर दौरा

गोरखपुर को सीएम योगी 3 नवंबर को 271 करोड़ के (CM Yogi will gift 271 crore to Gorakhpur) विकास कार्यो की सौगात देंगे. सीएम योगी इस दौरान 140 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

Etv Bharat
गोरखपुर को 271 करोड़ की सौगात
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 6:05 PM IST


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके साथ ही 221 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 49.48 करोड़ की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण और शिलान्यास का यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के समीप चंपा देवी पार्क में होगा. इसी दिन सीएम बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्र के अनुसूचित मोर्चा की बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पणः सीएम योगी 3 नवंबर शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की 4, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 8, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 6, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की 1, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की 20 और जल निगम ग्रामीण की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं, शिलान्यास वाली परियोजनाओं में से 12 की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड, एक की लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, एक की सीएण्डडीएस (14), चार की पुलिस आवास निर्माण निगम, एक की यूपी सिडको, दो की यूपीसीएलडीएफ, चार की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और 26 की कार्यदायी संस्था नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड है.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने 201 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया, बोले- कोराना काल में विपक्ष ने कोई काम नहीं किया


घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था: शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं. कुल 50 परियोजनाओं पर 184 करोड़ 90 लाख 36 हजार रुपये खर्च कर 50 ग्राम पंचायतों में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. पेयजल की इन नई परियोजनाओं से पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, खजनी, चौरीचौरा, बांसगांव विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. सरकार हर गांव को नल से जल योजना के दायरे में लाने का कार्य कर रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह माह में 2800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं. 2 सितंबर को उन्होंने 193 गांवों के लिए 567.21 करोड़ रुपये और 20 जून को 623 गांवों के लिए 2245.28 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके साथ ही 221 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 49.48 करोड़ की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण और शिलान्यास का यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के समीप चंपा देवी पार्क में होगा. इसी दिन सीएम बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्र के अनुसूचित मोर्चा की बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पणः सीएम योगी 3 नवंबर शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की 4, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 8, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 6, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की 1, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की 20 और जल निगम ग्रामीण की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं, शिलान्यास वाली परियोजनाओं में से 12 की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड, एक की लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, एक की सीएण्डडीएस (14), चार की पुलिस आवास निर्माण निगम, एक की यूपी सिडको, दो की यूपीसीएलडीएफ, चार की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और 26 की कार्यदायी संस्था नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड है.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने 201 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया, बोले- कोराना काल में विपक्ष ने कोई काम नहीं किया


घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था: शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं. कुल 50 परियोजनाओं पर 184 करोड़ 90 लाख 36 हजार रुपये खर्च कर 50 ग्राम पंचायतों में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. पेयजल की इन नई परियोजनाओं से पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, खजनी, चौरीचौरा, बांसगांव विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. सरकार हर गांव को नल से जल योजना के दायरे में लाने का कार्य कर रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह माह में 2800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं. 2 सितंबर को उन्होंने 193 गांवों के लिए 567.21 करोड़ रुपये और 20 जून को 623 गांवों के लिए 2245.28 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.