गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी मंगलवार 26 मार्च से 'मंगल कामना' के साथ गोरखपुर क्षेत्र की8 लोकसभा क्षेत्रों में एक साथ चुनावी सभा का आगाज करने जा रही है. सीएम योगी स्वयं गोरखपुर संसदीय सीट के लिए 5 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
26 मार्च का दिन बेहद खास है क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री गोरखपुर संसदीय सीट से चुनावी सभा का आगाज करेंगे. गोरखपुर मंडल में कुल 13 लोकसभा की सीटें हैं. इनमें से 8 सीटों पर 26 मार्च को भाजपा आवाज बुलंद करेगी. सीएम योगी की सभा गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रही हैं. जहां 5 विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ पहुंचेगी.
बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि इस दिन बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, सलेमपुर, घोसी और बलिया, आजमगढ़ में बड़े नेता प्रचार की शुरुआत करेंगे. गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, आजमगढ़ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बस्ती में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार और प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला, संत कबीर नगर में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, देवरिया में पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रऔर श्रीराम चौहान, घोसी में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सूर्य प्रताप शाही और जयप्रकाश निषाद, बलिया लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागू चौहान जनसभा में जोश भरने के साथ भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. यहीं से बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान तेज हो जाएगा.