गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर में नंबर एक बनने की असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए गोरखपुर के लोगों को जी जान से जुट जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ग्रामीण स्वच्छता की रेटिंग में गोरखपुर प्रदेश में पहले पायदान पर आया था, विकास के मामले में भी यह कई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, एम्स यहां स्थापित हुआ है, फर्टिलाइजर कारखाना शुरू होने जा रहा है. ऐसे में गोरखपुर को संवारने और आगे बढ़ाने के लिए यहां के लोगों को भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा.
सीएम योगी ने गोरखपुर महोत्सव के सफल आयोजन पर जिले के समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनता का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति को लेकर बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई जाने वाली खिचड़ी का भी जिक्र किया. लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने खिचड़ी चढ़ाने के लिए आमंत्रित भी किया. महोत्सव के समापन अवसर पर सीएम योगी ने मंच से कहा कि वह भी सभी के साथ बैठकर अनुराधा पौडवाल का भजन सुनेंगे और बाधा नहीं बनेंगे. सीएम योगी ने इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठकर भजन भी सुनें.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेएनयू कुलपति का इस्तीफा देने से इनकार
गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने सीएम योगी को सुना. वहीं अनुराधा पौडवाल के भजनों और गीतों का भी दर्शकों ने आनंद उठाया. अनुराधा पौडवाल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की, तो वहीं महादेव और देवी दुर्गा के भजन गाकर उन्होंने सभी का मन मोह लिया. दर्शक दीर्घा में बैठे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पद्मश्री अनुराधा पौडवाल के भजनों को बड़े गौर से सुनते रहे. उनके साथ सभी विधायक और भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद रहे.